IND vs ZIM: इन 3 कारणों से हारी भारतीय टीम, बल्लेबाजों ने किया निराश

भारतीय टीम जिम्बाब्वे के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. सीरीज का पहला मुकाबला शनिवार को खेला गया. मुकाबले में भारतीय टीम को 13 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा. तो चलिए जानते हैं उन 3 कारणों के बारे में, जो भारत की जिम्बाब्वे के खिलाफ हार का कारण बने.

By Vaibhaw Vikram | July 7, 2024 9:23 AM
an image

IND vs ZIM: टी20 विश्व कप 2024 समाप्त हो गया है. भारत ने इस बार अजेय जीत दर्ज करते हुए इस खिताब को अपने नाम किया है. टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम कई खिलाड़ी जहां आराम कर रहे हैं. वहीं कुछ युवा खिलाड़ी  जिम्बाब्वे दौरे पर गए हुए हैं. जहां वह जिम्बाब्वे के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रहे हैं. सीरीज का पहला मुकाबला शनिवार (6 जुलाई) को खेला गया. मुकाबले में भारतीय टीम को 13 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे टीम ने 20 ओवरों में केवल 115 रन ही बना पाई थी. यह देखने में छोटा स्कोर प्रतीत होता है, लेकिन भारतीय टीम ने इसके सामने भी घुटने टेक दिए हैं. भारत का इतना बुरा हाल हुआ कि टीम के 8 बल्लेबाज तो रनों के मामले में दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके. ऋतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों से भारतीय फैंस को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन सब फेल हुए. तो चलिए जानते हैं उन 3 कारणों के बारे में, जो भारत की जिम्बाब्वे के खिलाफ हार का कारण बने.

IND vs ZIM: अकेले पड़ गए शुभमन गिल

खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. मुकाबले में टीम के बल्लेबाजों ने काफी नाराज किया है. 116 रन के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी भारतीय टीम पिच पर टिक नहीं सकी. सलामी बल्लेबाजी करने उतरे युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का खाता ही नहीं खुला. वह शून्य के स्कोर पर आउट हो गए. दूसरी ओर ऋतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. इसी मैच में अभिषेक शर्मा के अलावा, रियान पराग और ध्रुव जुरेल ने भारत के लिए टी20 डेब्यू किया था, लेकिन ये तीनों बड़ी पारी खेलना तो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. इस बीच शुभमन गिल एक छोर से डटे रहे, जिन्होंने 29 गेंद में 31 रन बनाए लेकिन दूसरे छोर से साथ ना मिलने के कारण कप्तान गिल भी अपना विकेट गंवा बैठे.

IND vs ZIM: जल्द नहीं कर सके जिम्बाब्वे टीम को आउट

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में 115 रन रन बनाई. रवि बिश्नोई और वॉशिंग्टन सुंदर की फिरकी ने जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. एक समय जिम्बाब्वे टीम का स्कोर 9 विकेट पर 90 रन हो गया था, लेकिन यहां से क्लाइव मडांडे ने 25 गेंद में 29 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम का स्कोर 115 तक पहुंचाया. यह कहना शायद गलत नहीं कि मडांडे की यही 29 रन की पारी अंत में जाकर भारत की बल्लेबाजी पर भारी पड़ी. अगर जिम्बाब्वे को 100 रन के नीचे रोक दिया जाता तो टीम इंडिया के लिए जीत मानसिक रूप से आसान हो सकती थी.

IND vs ZIM: भारतीय टीम ने की खराब फील्डिंग

भारतीय टीम ने बल्लेबाजी के अलावा फील्डिंग में भी काफी काफी निराश किया है. दोनों टीम की फील्डिंग में काफी अंतर रहा. भारत जब पहले फील्डिंग कर रही थी तब आवेश खान, मुकेश कुमार और वॉशिंग्टन सुंदर समेत कई खिलाड़ियों ने खराब फील्डिंग के कारण अतिरिक्त रन दिए. यहां तक कि खलील अहमद की गेंद पर आवेश खान ने ब्रायन बैनेट का आसान कैच छोड़ दिया था. यह कैच छूटने के कारण चौका चला गया था. दूसरी ओर जिम्बाब्वे की ओर से डेथ ओवरों में बहुत शानदार फील्डिंग हुई और आखिरी ओवर में फील्डरों ने वॉशिंग्टन सुंदर के 2 शॉट्स को चौके तक जाने से रोका.

Exit mobile version