20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ZIM: कमजोर जिंबाब्वे पर क्लीन स्वीप करने उतरेगा मजबूत भारत

भारत-जिम्बाब्वे के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों में एकतरफा जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम जिंबाब्वे की कमजोर टीम के खिलाफ सोमवार को होने वाले तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

भारत और जिम्बाब्वे (India vs Zimbabwe) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों में एकतरफा जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम जिंबाब्वे की कमजोर टीम के खिलाफ सोमवार को होने वाले तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान पर उतरेगी. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 12:45 पर शुरू होगा. भारत ने पहले दो मैचों में जिंबाब्वे को खेल के हर क्षेत्र में परास्त किया और तीसरे मैच में भी कहानी बदलने की संभावना नहीं है. जिंबाब्वे अभी तक भारतीय टीम के सामने फिसड्डी साबित हुआ है.

गेंदबाजों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

भारतीय गेंदबाजों ने अभी तक जिंबाब्वे पर किसी तरह की दया नहीं दिखाई है. जिंबाब्वे की टीम पहले मैच में 189 जबकि दूसरे मैच में 161 रन पर आउट हो गई थी. जिससे पता चलता है कि भारतीय गेंदबाजों के सामने उसके बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. दूसरी तरफ उसके गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी में डालने में नाकाम रहे हैं जिसमें वनडे के कुछ बेहतरीन खिलाड़ी शामिल हैं.

Also Read: IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे से क्यों बाहर रहे दीपक चाहर, जानें क्या हुआ था उनके साथ
केएल राहुल कर सकते हैं पारी की शुरुआत

पिछले मैच में धवन के साथ केएल राहुल स्वयं पारी का आगाज करने के लिए उतरे थे लेकिन वह ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए. इसके बावजूद वह फिर से पारी की शुरुआत करने के लिए उतर सकते हैं. कुछ प्रमुख गेंदबाजों की अनुपस्थिति में भी भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है तथा दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल के प्रयास को प्रतिद्वंद्वी के कमजोर होने के कारण कम नहीं आंका जा सकता. बल्लेबाजों में यदि ईशान किशन को एक और मौका मिलता है तो वह इसका पूरा फायदा उठाना चाहेंगे.

जिम्बाब्वे के ये खिलाड़ी दे सकते हैं चुनौती

जिम्बाब्वे ने पहला मैच 10 विकेट से गंवाने के बाद दूसरे मैच में हार का अंतर को कम किया, लेकिन इससे बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए उन्हें अपना सब कुछ झोंक देना होगा. भारत के सामने उनकी टीम भले ही कमजोर नजर आती है लेकिन पिछले कुछ समय से जिंबाब्वे के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे सिकंदर रजा और सीन विलियम्स को ऊपरी क्रम में भेज कर वह कुछ चुनौती पेश कर सकता है.

भारतीय टीम

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, शाहबाज अहमद

जिम्बाब्वे टीम

रेजिस चकबवा (कप्तान), रयान बर्ल, तनाका चिवंगा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काया, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमनी, जॉन मसारा, टोनी मुन्योंगा, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याउची, मिल्टन शुम्बा, डोनाल्ड तिरिपानो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें