17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ZIM: कप्तान शुभमन गिल ने बताई हार के पीछे की वजह, जानें कहां हुई चूक

IND vs ZIM: भारतीय टीम जिम्बाब्वे के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही हैं. पहले मुकाबले में मिली 13 रन से करारी हार के बाद टीम इंडिया के नए युवा कप्तान शुभमन गिल ने खुद इस हार की जिम्मेदारी ली. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मैच में कहां गलतियां हुईं.

IND vs ZIM: टी20 विश्व कप 2024 समाप्त हो गया है. भारत ने इस बार अजेय जीत दर्ज करते हुए इस खिताब को अपने नाम किया है. टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम कई खिलाड़ी जहां आराम कर रहे हैं. वहीं कुछ युवा खिलाड़ी  जिम्बाब्वे दौरे पर गए हुए हैं. जहां वह जिम्बाब्वे के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रहे हैं. सीरीज का पहला मुकाबला शनिवार (6 जुलाई) को खेला गया. मुकाबले में भारतीय टीम को 13 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे टीम ने 20 ओवरों में केवल 115 रन ही बना पाई थी. यह देखने में छोटा स्कोर प्रतीत होता है, लेकिन भारतीय टीम ने इसके सामने भी घुटने टेक दिए हैं. इस करारी हार के बाद टीम इंडिया के नए युवा कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने खुद इस हार की जिम्मेदारी ली. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मैच में कहां गलतियां हुईं.

IND vs ZIM: शुभमन गिल ने ली हार की जिम्मेदारी

खेले जा रहे (IND vs ZIM) सीरीज में भारतीय टीम की कमान युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल संभाल रहे हैं. उन्होंने कहा, उनकी टीम ने गेंदबाजी तो अच्छी की, लेकिन फील्डिंग में चूक कर गई. उन्होंने ये भी कहा कि बल्लेबाजी में उन पर ज्यादा दबाव नहीं था, लेकिन चीजें उनके हिसाब से नहीं रहीं. गिल का कहना है कि मैच के बीच में ही वे पांच विकेट गंवा बैठे थे और अगर वह खुद ज्यादा देर तक क्रीज पर टिके रहते तो चीजें बदल सकती थीं. उन्होंने वाशिंगटन सुंदर की बल्लेबाजी की भी तारीफ की. अंत में उन्होंने कहा कि टीम के रूप में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा.

IND vs ZIM: हमने अच्छी गेंदबाजी की: गिल

मैच के बाद हुए प्रेजेंटेशन में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा, ‘हमने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन फील्डिंग में चूक कर बैठे. थोड़ी जंग लगे दिख रहे थे. हम समय लेकर बल्लेबाजी का लुत्फ उठाना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. आधे रास्ते में ही हमने 5 विकेट गंवा दिए. बेहतर होता अगर मैं अंत तक टिक जाता. जिस तरह से मैं आउट हुआ और मैच निकला, उससे निराश हूं. वाशी ने उम्मीदें जगाई रखीं. जब आपको सिर्फ 115 रनों का पीछा करना हो और आप चाहते हैं कि आपका नंबर 10 बल्लेबाज आपको मैच जिताए, तो आप जानते हैं कि कुछ गड़बड़ है.’

IND vs ZIM: अकेले पड़ गए शुभमन गिल

खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. मुकाबले में टीम के बल्लेबाजों ने काफी नाराज किया है. 116 रन के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी भारतीय टीम पिच पर टिक नहीं सकी. सलामी बल्लेबाजी करने उतरे युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का खाता ही नहीं खुला. वह शून्य के स्कोर पर आउट हो गए. दूसरी ओर ऋतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. इसी मैच में अभिषेक शर्मा के अलावा, रियान पराग और ध्रुव जुरेल ने भारत के लिए टी20 डेब्यू किया था, लेकिन ये तीनों बड़ी पारी खेलना तो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. इस बीच शुभमन गिल एक छोर से डटे रहे, उन्होंने 29 गेंद में 31 रन बनाए लेकिन दूसरे छोर से साथ ना मिलने के कारण कप्तान गिल भी अपना विकेट गंवा बैठे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें