IND vs ZIM: तीसरे वनडे में शतक जड़ने के बाद शुभमन गिल का खास रिएक्शन, VIDEO वायरल

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने करियर का पहला वनडे शतक जड़ा है. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे में 130 रनों की पारी खेली. शतक पूरा करने के बाद उन्होंने विशेष अंदाज में रिएक्शन दिया है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2022 5:50 PM
an image

युवा शुभमन गिल ने सोमवार को हरारे में खेले गये तीसरे वनडे में जिम्बाब्वे के खिलाफ महज 82 गेंदों में तिहरे आंकड़े तक पहुंचने के बाद अपने पहले अंतरराष्ट्रीय शतक का लंबा इंतजार खत्म कर दिया. प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज ने जनवरी 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद से 11 टेस्ट और आठ एकदिवसीय मैचों में सात 50 से अधिक स्कोर बनाये थे. हालांकि, कुछ मौकों पर 90 के आंकड़े तक पहुंचने के बावजूद, गिल शतक नहीं बना सके.

गिल ने जड़ा पहला वनडे शतक

सोमवार को गिल ने सुनिश्चित किया कि उन्हें पहले अंतरराष्ट्रीय शतक के लिए अपना बल्ला उठाने का मौका मिले. पूरी पारी के दौरान, गिल ने नियंत्रण दिखाया क्योंकि उन्होंने अपनी पारी को अच्छी तरह से गति देने के लिए ज्यादातर चौकों पर भरोसा किया. उन्होंने केवल एक छक्का लगाया और वह भी शतक पूरा करने के बाद. शतक तक पहुंचने के लिए उन्होंने 85 गेंद का सामना किया. शतक के बाद गिल ने खास अंदाज में प्रतिक्रिया दी.

Also Read: IND A vs NZ A: न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन गिल होंगे भारतीय टीम के कप्तान, कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल
गिल ने बनाये 130 रन

गिल 97 गेंद पर 130 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके और एक छक्का लगाया. इससे पहले, भारत के कप्तान केएल राहुल ने तीसरे और अंतिम वनडे में जिम्बाब्वे के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत ने दो बदलाव किये. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्ण के स्थान पर दीपक चाहर और आवेश खान को लाया गया. जिम्बाब्वे ने तनाका चिवांगा और वेस्ली मेधवेरे की जगह रिचर्ड नगारवा और टोनी मुनयोंगा को टीम में जगह दी.

https://twitter.com/rajvermarv/status/1561660711759396864
सीरीज में भारत 2-0 से आगे

भारत सीरीज में 2-0 से आगे चल रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 289 रन बनाये. ईशान किशन ने भी अर्धशतक जड़ा. पारी की शुरुआत करने शिखर धवन के साथ कप्तान केएल राहुल गये थे. केएल राहुल बड़ा स्कोर नहीं कर पाये और 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज शिखर धपन ने 40 रनों की पारी खेली. गिल ने न केवल रनों को गति दी, बल्कि एक छोर पर पैर जमाए रखा.

Also Read: शिखर धवन ने जिम्बाब्वे पर आसान जीत के बाद की शुभमन गिल की तारीफ, कहा- युवाओं के साथ खेल का लुत्फ उठाया

Exit mobile version