IND vs ZIM: शुभमन गिल ने जड़ा पहला वनडे शतक, भारत ने जिम्बाब्वे पर किया क्लीन स्वीप
केएल राहुल की अगुवाई में भारतीय टीम ने पहली बार वनडे सीरीज क्लीन स्वीप किया है. भारत ने जिम्बाब्वे को आखिरी मुकाबले में 13 रनों से हरा दिया. शुभमन गिल मैच के हीरो रहे. उन्होंने अपने करियर का पहला वनडे शतक जड़ा. अवेश खान ने तीन विकेट चटकाये. अक्षर पटेल दीपक चाहर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला.
हरारे : शुभमन गिल के करियर के पहले अंतरराष्ट्रीय शतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने बेहद करीबी मैच में जिंबाब्वे को सोमवार को यहां 13 रन से हराकर तीन एकदिवसीय मैच की श्रृंखला में 3-0 से क्लीनस्वीप किया. भारत के 290 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिंबाब्वे की टीम आवेश खान (66 रन पर तीन विकेट), अक्षर पटेल (30 रन पर दो विकेट), कुलदीप यादव (38 रन पर दो विकेट) और दीपक चाहर (75 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 49.3 ओवर में 276 रन पर सिमट गयी.
जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा ने भी जड़ा शतक
सिकंदर रजा (95 गेंद में 115 रन, नौ चौके, तीन छक्के) और ब्रेड इवांस (28) ने आठवें विकेट के लिए 104 रन जोड़कर उलटफेर की उम्मीद जगायी लेकिन टीम ने अंतिम तीन विकेट सिर्फ तीन रन पर गंवा दिये. सीन विलियम्स (46 गेंद में 45 रन) ने भी उपयोगी पारी खेली. जिंबाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में यह भारत की लगातार 15वीं जीत है. भारत ने यहीं तीन जून 2010 को सात विकेट की हार के बाद से जिंबाब्वे के खिलाफ कोई एकदिवसीय मैच नहीं गंवाया है.
Also Read: IND vs ZIM: तीसरे वनडे में शतक जड़ने के बाद शुभमन गिल का खास रिएक्शन, VIDEO वायरल
शुभमन गिल ने बनाये 130 रन
गिल ने 97 गेंद में 15 चौकों और एक छक्के की मदद से 130 रन की पारी खेलने के अलावा ईशान किशन (61 गेंद में 50 रन, छह चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए 140 रन की साझेदारी की, जिससे भारत ने आठ विकेट पर 289 रन का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरे जिंबाब्वे ने तीसरे ओवर में ही इनोसेंट काइया (06) का विकेट गंवा दिया जिन्हें चाहर ने पगबाधा किया. डीआरएस लेने पर फैसले भारत के पक्ष में गया. विलियम्स ने आते ही तेवर दिखाये. उन्होंने आवेश पर चौका जड़ने के बाद चाहर पर भी दो चौके मारे.
रिटायर्ड हर्ट हुए ताकुदवनाशे काइतानो
सलामी बल्लेबाज ताकुदवनाशे काइतानो ने आवेश पर पुल से छक्का जड़ा लेकिन यह शॉट खेलने के दौरान चोटिल हो गये और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर वापस लौटना पड़ा. विलियम्स और टोनी मुनयोगा (15) ने टीम का स्कोर 82 रन तक पहुंचाया. अक्षर ने अपने पहले ही ओवर में विलियम्स को पगबाधा करके इस साझेदारी को तोड़ा. उन्होंने अपनी पारी में सात चौके मारे. आवेश ने अगले ओवर में मुनयोगा को भी कप्तान राहुल के हाथों कैच कराया. रजा अच्छी लय में नजर आये और उन्होंने अक्षर पर दो चौके मारे. अक्षर ने जिंबाब्वे के कप्तान रेगिस चकाबवा (16) का कैच अपनी ही गेंद पर लपका.
Also Read: IND vs ZIM: दूसरे वनडे में सस्ते में आउट होने के बारे में पूछे जाने पर केएल राहुल के दो टूक
अंतिम 10 ओवर में जिम्बाब्वे ने बनाये 95 रन
जिंबाब्वे को अंतिम 10 ओवर में 95 रन की दरकार थी. रजा ने इवांस के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया. उन्होंने चाहर पर छक्का और फिर ठाकुर की गेंद पर एक रन के साथ सिर्फ 88 गेंद में शतक पूरा किया. जिंबाब्वे को अंतिम तीन ओवर में 33 रन की जरूरत थी. रजा ने आवेश के 48वें ओवर में दो चौके और एक छक्का जड़ा लेकिन इवांस पगबाधा हो गये. अगले ओवर में गिल ने शारदुल की गेंद पर लांग आन पर रजा का शानदार कैच पकड़कर मैच फिर भारत के पक्ष में मोड़ दिया. जिंबाब्वे को इस समय आठ गेंद में 15 रन की जरूरत थी जबकि सिर्फ एक विकेट बचा था. आवेश ने विक्टर नायउची (00) को बोल्ड करके भारत को जीत दिलायी.