IND W vs AUS W T20: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, पूजा वस्त्रकार हुईं बाहर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी 9 दिसंबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का एलान हो गया है. इस सीरीज में टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी. वहीं पूजा वस्त्राकर चोट के कारण बाहर हो गई हैं.

By Sanjeet Kumar | December 2, 2022 10:37 AM
an image

IND W vs AUS W T20 Series: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा हो गई है. बीसीसीआई ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय महिला टीम स्क्वॉड का एलान किया. इस सीरीज में टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी. इसके अलावा सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना उपकप्तान होंगी. टीम में शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया गया है. वहीं पूजा वस्त्राकर चोट के कारण बाहर हो गई हैं.

9 दिसंबर से शुरू होगी सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज की शुरूआत 9 दिसंबर से होगी. वहीं सीरीज का आखिरी मुकाबला 20 दिसंबर को खेला जाएगा. इस सीरीज के साभी मुकाबले मुंबई में खेल जाएंगे, जिसमें शुरूआती दो मुकाबले डी वाई पाटिल स्टेडियम में और अंत के तीन मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं इस सीरीज में चोट के कारण पूजा वस्त्राकर बाहर हो गई हैं. बता दें कि आस्ट्रेलियाई टीम चार दिसंबर को भारत के लिये रवाना होगी.

9 दिसंबर: पहला टी20 मैच – डी. वाई पाटिल स्टेडियम

11 दिसंबर: दूसरा टी20 मैच – डी. वाई पाटिल स्टेडियम

14 दिसंबर: तीसरा टी20 मैच – ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम

17 दिसंबर: चौथा टी20 मैच – ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम

20 दिसंबर: पांचवां टी20 मैच – ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम

Also Read: FIFA World Cup 2022: चार बार की चैंपियन जर्मनी हुई बाहर, जापान और स्पेन ने अंतिम-16 में बनाई जगह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, देविका वैद्य, एस मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल

टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम 

एलिसा हीली (कप्तान), तहलिया मैकग्रा, डार्सी ब्राउन, निकोला कैरी, एशले गार्डनर, किम गार्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलांका किंग, फोबे लिचफील्ड, बेथ मूनी, एलिसा पैरी, मेगान शट और अनाबेल सदरलैंड

Exit mobile version