26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND W vs AUS W T20: भारत दौरे के लिए आस्ट्रेलिया टीम स्क्वॉड का एलान, एलिसा करेंगी कप्तानी, देखें शेड्यूल

भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच 9 दिसंबर से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के सभी मुकाबले मुंबई में खेले जाएंगे. आस्ट्रेलिया ने 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड की घोषणा कर दी गई है. एलिसा हीली को टीम का कप्तान चुना गया है.

IND W vs AUS W T20 Series: टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया भारतीय टीम के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने भारत आएगी. दोनों टीमों के बीच यह सीरीज 9 से 20 दिसंबर तक मुंबई में खेली जाएगी. वहीं मंगलवार को आस्ट्रेलियाई महिला टीम की 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी गई है. आस्ट्रेलिया के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली को कप्तानी सौंपी गई है जबकि आल राउंडर तहलिया मैकग्रा को उप कप्तान चुना गया है. बता दें कि आस्ट्रेलियाई टीम चार दिसंबर को भारत के लिये रवाना होगी.

टी20 वर्ल्ड कप 2023 की तैयारीयों के लिए अहम होगा यह सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज की शुरूआत 9 दिसंबर से होगी. वहीं सीरीज का आखिरी मुकाबला 20 दिसंबर को खेला जाएगा. इस सीरीज के सभी मुकाबले मुंबई में खेले जाएंगे, जिसमें शुरूआती दो मुकाबले डी वाई पाटिल स्टेडियम में और बाकि के तीन मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. यह सीरीज अगले साल दक्षिण अफ्रीका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर दोनों ही टीमों की तैयारियों के लिए अहम होगा. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. अगस्त में राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम में तीन बदलाव किये हैं.

Also Read: FIFA World Cup 2022: सऊदी के खिलाफ दिखेगा मेसी का मैजिक, आज होंगे ये चार मुकाबले, जानें कब-कहां देखें मैच
IND W vs AUS W T20 Series का पूरा शेड्यूल

9 दिसंबर: पहला टी20 मैच – डी. वाई पाटिल स्टेडियम

11 दिसंबर: दूसरा टी20 मैच – डी. वाई पाटिल स्टेडियम

14 दिसंबर: तीसरा टी20 मैच – ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम

17 दिसंबर: चौथा टी20 मैच – ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम

20 दिसंबर: पांचवां टी20 मैच – ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम

ऑस्ट्रेलिया टीम स्क्वॉड

एलिसा हीली (कप्तान), तहलिया मैकग्रा, डार्सी ब्राउन, निकोला कैरी, एशले गार्डनर, किम गार्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलांका किंग, फोबे लिचफील्ड, बेथ मूनी, एलिसा पैरी, मेगान शट और अनाबेल सदरलैंड

Also Read: IND vs NZ: मैं सपने में भी सूर्यकुमार यादव की तरह बल्लेबाजी नहीं कर सकता, ग्लेन फिलिप्स ने कह दी बड़ी बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें