13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय महिला टीम की ऐतिहासिक जीत, पहले ओडीआई में वेस्टइंडीज चारों खाने चित

IND-W vs WI-W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में 211 रनों की ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इस मैच में स्मृति मंधाना ने भी रिकॉर्ड पारी खेली.

IND-W vs WI-W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में शानदार जीत दर्ज की है. कप्तान हरमनप्रीत की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने धुआंधार बल्लेबाजी की. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 314 रन बनाए, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज केवल 103 रन पर सिमट गई. स्टार बैट्समैन स्मृति मंधाना ने लगातार पांचवां अर्द्धशतक जड़ा. वे अपने शतक से चूक गईं, लेकिन उनकी 91 रन की पारी ने की बदौलत भारत ने 300 रनों का आंकड़ा पार कर लिया. तीन मैचों की सीरीज में भारत अब 1-0 से आगे है.

पहले एकदिवसीय मैच के सुपर मोमेंट्स

भारत ने इस मैच में वेस्टइंडीज को 211 रनों के भारी अंतर से हराया है. यह भारत की एकदिवसीय मैचों में दूसरी सबसे बड़ी जीत है. इससे बड़ी जीत भारत ने आयरलैंड के खिलाफ दर्ज की थी, जब उसने 249 रन से मैच जीत था. भारत ने पाकिस्तान को भी 207 रनों से हराया है, जो उसकी तीसरी सबसे बड़ी जीत है.  

इस मैच में स्मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी की. यह उनकी लगातार पांचवीं पारी है, जिसमें उन्होंने 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है. इसके साथ ही स्मृति के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हुआ. वे इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज बन गई हैं. मंधाना ने 2024 में कुल 1602 रन बनाए हैं. उनकी शानदार बल्लेबाजी का रिकॉर्ड ऐसा है, कि एक कैलेंडर इयर में सबसे ज्यादा रन बनाने में पांच बल्लेबाजों की सूची में टॉप फाइव में तीन स्मृति के नाम पर हैं. 

वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैच में कप्तान हरमनप्रीत ने हवा मे छलांग लगाते हुए एक जबरदस्त कैच पकड़ा. कैरिबियाई पारी के 11वें ओवर में रेणुका ठाकुर की दूसरी गेंद पर हरमनप्रीत ने ऐसा सुपरमैन कैच पकड़ा कि जिसने भी देखा वह दंग रह गया. वेस्टइंडीज की आलिया एलीन 13 रन बनाकर खेल रही थीं और उन्होंने जोरदार शॉट लगाकर कप्तान कौर के सिर के ऊपर से मारने की कोशिश की, लेकिन हरमनप्रीत ने शानदार छलांग लगाकर गेंद को धर दबोचा. 

भारतीय महिला टीम ने बल्लेबाजी में दिखाया दम

वड़ोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में कैरिबियन टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया. लेकिन वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज का निर्णय भारी पड़ा और भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की. ओपनर स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने पहले विकेट के लिए 110 रनों की शतकीय साझेदारी कर भारत को एक ठोस शुरुआत दिलाई. मंधाना ने 91 रन तो प्रतिका ने 40 रन बनाए. इनके अलावा हरलीन देओल (44 रन), कप्तान हरमनप्रीत कौर (34 रन) और जेमिमा रोड्रिग्ज (31 रन) की पारी की बदौलत भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 314 रन बनाए. वेस्टइंडीज की ओर से जैदा जेम्स ने 5 विकेट हासिल किए.  

रेणुका ठाकुर की शानदार गेंदबाजी

वेस्टइंडीज 315 रन का पीछा करने उतरी, लेकिन उसकी शरुआत बेहद खराब रही. ओपनर कियाना जोसेफ पहली ही गेंद पर रन आउट हो गईं. जबकि कप्तान हेली मैथ्यूज भी पहले ही ओवर में बिना कोई रन बनाए चलती बनीं. 3 रन पर ही दो विकेट लेकर भारत ने मैच पर पकड़ मजबूत कर ली थी. भारतीय गेंदबाजों की कातिलाना गेंदबाजी के आगे कैरिबियाई बल्लेबाज पूरी तरह नतमस्तक नजर आए. वेस्टइंडीज की आधी टीम 26 रन पर ही आउट हो गई थी. विकेटकीपर शेमान कैम्पबेल (21 रन) और गेंदबाज एफी फ्लेचर (24 रन) ने कुछ संघर्ष करते हुए शर्मनाक हार को टालने की कोशिश की लेकिन अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिलने के कारण वेस्टइंडीज 26.2 ओवर में 103 रन पर ऑलआउट हो गया. भारत की ओर से प्लेयर ऑफ द मैच रेणुका ठाकुर ने 5 विकेट लिए. इनके अलावा प्रिया मिश्रा ने 2 विकेट तो दीप्ति शर्मा और टिटास साधू ने 1-1 विकेट लिया.  

IND vs AUS: ‘बुमराह को बहुत देख चुका…’, चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने शामिल किया धाकड़ बल्लेबाज, भारत के खिलाफ फुल कॉन्फिडेंट 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें