IND W vs WI W Tri-Series: स्मृति मंधाना ने भारत को दिलायी सीरीज की दूसरी जीत, वेस्टइंडीज को 56 रन से हराया
India Women vs West Indies Women: दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही महिला टी20 ट्राई सीरीज में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. भारत के लिए स्मृति मंधाना ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 74 रनों की नाबाद पारी खेली.
IND W vs WI W T20 Tri-Series: दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही त्रिकोणीय महिला टी20 सीरीज में भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. सोमवार को खेले गये मुकाबले में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 56 रनों से हराया. भारत की इस जीत के हीरो स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) रहीं. स्मृति ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 74 रन की नाबाद पारी खेली. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट पर 167 रन बनाये. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 4 विकेट पर 111 ही बना सकी.
स्मृति मंधाना ने जड़ा तूफानी अर्धशतक
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की पारी का आगाज करने आईं यास्तिका भाटिया और स्मृति मंधाना ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट लिए 33 रन जोड़े. यास्तिका 18 रन बनाकर आउट हुईं. वहीं तीसरे नबंर पर बैटिंग करने आईं हरलीन देओल कुछ खास नहीं कर सकीं और 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. इसके बाद स्मृति मंधाना ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर पारी को संभाला. दोनों ने शतकीय साझेदारी करते हुए भारत को 167 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. स्मृति ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंद पर 74 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और एक छक्का जड़ा. जबकि हरमनप्रीत कौर 35 गेंद पर 56 रन बनाकर नाबाद रहीं.
वेस्टइंडीज की टीम 111 रन ही बना सकी
168 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को सिर्फ 7 रन पर ही पहला झटका लगा. विंडीज टीम 25 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी थी. भारत की कसी हुई गेंदबाजी के आगे विंडीज टीम के बल्लेबाज कुछ नहीं कर सकी और टीम 20 ओवर में चार विकेट पर 111 रन ही बना सकी. वेस्टइंडीज की ओर से शेमेन कैंपबेल 47 और हेली मैथ्यूज 34 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहीं. वहीं भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने दो जबकि राधा यादव और राजेश्वरी गायकवाड़ को 1-1 विकेट झटके. मैच के बाद स्मृति मंधाना को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.
Also Read: Women’s IPL Auction: महिला आईपीएल से मालामाल होगा BCCI, नीलामी में होगी 4000 करोड़ रुपये की कमाई