INDA vs PAKA: अभिषेक शर्मा इस वजह से भिड़ गए थे पाकिस्तानी बॉलर से, VIDEO आया सामने

INDA vs PAKA: शनिवार को एसीसी टी20 इमर्जिंग एशिया कप 2024 के पहले मुकाबले में भारत ए की टीम ने पाकिस्तान ए को 7 रनों से हरा दिया. मैच के दौरान भारत के अभिषेक शर्मा और पाकिस्तान के स्पिनर सूफियान मुकीम के बीच तीखी नोकझोंक हुई. अंपायरों को मामला शांत कराना पड़ा.

By AmleshNandan Sinha | October 21, 2024 12:07 AM
an image

INDA vs PAKA: शनिवार को एसीसी टी20 इमर्जिंग एशिया कप 2024 के पहले मुकाबले में भारत ए की टीम ने पाकिस्तान ए को 7 रनों से हरा दिया. मैच के दौरान भारत के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और पाकिस्तान के स्पिनर सूफियान मुकीम के बीच नोकझोंक सुर्खियों में रहा. ओमान के अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस मैच में भारत ए के कप्तान तिलक वर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. सलामी बल्लेबाज अभिषेक और प्रभसिमरन ने पावरप्ले में 68 रन बनाकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. अभिषेक ने 22 गेंद पर 35 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

INDA vs PAKA: पाक गेंदबाज ने किया भद्दा इशारा

पाकिस्तान ने बाएं हाथ के स्पिनर सूफियान मुकीम को आक्रमण पर लगाया और उन्होंने अभिषेक शर्मा को पहली ही गेंद पर कासिम अकराम के हाथों कैच करा दिया. पाकिस्तान की ओर से जश्न तो साफ दिख रहा था, लेकिन मुकीम ने अभिषेक को मैदान से बाहर जाने का भद्दा इशारा किया. बाएं हाथ के स्पिनर ने ऑफ स्टंप के बाहर एक लंबी गेंद फेंकी, जिससे अभिषेक को एक बेतहाशा स्लॉग खेलने का लालच हुआ. लेकिन भारतीय बल्लेबाज ने इसे गलत तरीके से खेला और प्वाइंट पर फील्डर को कैच थमा दिया.

INDA vs PAKA: भारत ने पाकिस्तान को 7 रनों से हराया, आखिरी गेंद तक रहा रोमांच

INDA vs PAKA: कप्तान तिलक वर्मा ने बनाए 44 रन

ब्रेकथ्रू के बाद मुकीम ने अभिषेक के खिलाफ मौखिक रूप से आक्रामक रुख अपनाया, जिसके बाद भारतीय ओपनर ने तुरंत प्रतिक्रिया दी. अभिषेक ने भी पीछे हटने का फैसला नहीं किया, जिससे दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. स्थिति तेजी से बिगड़ गई, जिसके कारण अंपायर को हस्तक्षेप करना पड़ा और मामले को शांत कराना पड़ा. पावरप्ले के तुरंत बाद अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद कप्तान तिलक वर्मा ने 35 गेंदों पर 44 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर भारत की पारी को संभाला.

INDA vs PAKA: भारत ने पाकिस्तान को रौंदा

तिलक वर्मा के तेजी से रन बनाने की बदौलत भारत की पारी की गति बनी रही, जबकि नेहल वढेरा (25) और रमनदीप सिंह (17) ने मध्यक्रम को महत्वपूर्ण सहयोग दिया. उनके योगदान से भारत ए ने 20 ओवर में 183/8 का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया. पाकिस्तान के सुफियान मुकीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट चटकाए, जिसमें एक महत्वपूर्ण विकेट भी शामिल था जब उन्होंने वढेरा को क्लीन बोल्ड करके भारत ए की बढ़त को कम कर दिया. लेकिन अंत में भारत ने जीत हासिल की.

Exit mobile version