16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

INDA vs PAKA: अभिषेक शर्मा से भिड़ने वाले पाकिस्तानी बॉलर को बासित अली ने लगाई फटकार, कहा – मैं होता तो…

INDA vs PAKA: एसीसी इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को भारत के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. मैच एक और वजह से सुर्खियों में रहा. भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और पाकिस्तान गेंदबाज सूफियान मुकीम आपस में भिड़ गए.

INDA vs PAKA: एसीसी इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 (Asia Cup 2024) में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है. पाकिस्तान और यूएई को हराकर भारत ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. अभिषेक शर्मा, रमनदीप सिंह सहित युवा सितारों से सजी भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और पाकिस्तान के स्पिनर सूफियान मुकीम के बीच भिड़ंत सुर्खियों में रही. अभिषेक और प्रभसिमरन ने पावरप्ले में 68 रन बनाकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. इसके बाद पाकिस्तान ने बाएं हाथ के स्पिनर मुकीम को आक्रमण पर लगाया और उन्होंने पहली ही गेंद पर विकेट चटका दिया. पाकिस्तान का जश्न मनाना स्वाभाविक था, लेकिन मुकीम ने अभिषेक को भद्दे इशारे किए.

INDA vs PAKA: बासित अली ने कही यह बात

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान बासित अली को अपने ही देश के युवा खिलाड़ी सुफियान मुकीम के जश्न मनाने का तरीका ठीक नहीं लगा और उन्होंने इस क्रिकेटर को तगड़ी फटकार लगाई. बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “क्रिकेट शीर्ष स्तर का था, लेकिन एक बात जिसने मुझे वास्तव में परेशान किया, वह थी सूफियान मुकीम और अभिषेक शर्मा के बीच जो हुआ. बहुत बड़ी ज्यादति हुई है. अगर बासित अली डगआउट में बैठे होते या टीम मैनेजर होते, तो मैं सूफियान से कहता, ‘ बेटा सामान उठाओ और वापस जाओ.’ तुमने अभी तक पाकिस्तान के लिए ठीक से क्रिकेट भी नहीं खेला है और तुम पहले से ही गाली गलौज पर उतर आए. यह किस तरह का व्यवहार है?”

INDA vs UAEA: आयुष बदोनी का ‘सुपरमैन’ अवतार, हवा में उड़कर पकड़ा कैच, VIDEO

INDA vs PAKA: अभिषेक शर्मा इस वजह से भिड़ गए थे पाकिस्तानी बॉलर से, VIDEO आया सामने

INDA vs PAKA: पाक के खिलाफ तिलक वर्मा की शानदार

बासित अली ने आगे कहा, “आप अब्बास अफरीदी को देखिए, जब उनकी गेंद बल्लेबाज को लगी, तो वह उसे देखने और उसकी खैरियत पूछने चले गए. ऐसा होना चाहिए. दूसरी ओर मुकीम गालियां दे रहे हैं, क्या आपने हैट्रिक ले ली थी? आप अभी उस स्तर पर नहीं हैं. प्रबंधन को युवा खिलाड़ियों को यह सिखाने की जरूरत है कि विपक्ष का सम्मान कैसे किया जाए.” पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया ए ने ओमान के अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड पर 20 ओवर में 8 विकेट पर 183 रन बनाए. तिलक ने 35 गेंदों पर 44 रन बनाए, जबकि प्रभसिमरन सिंह (19 गेंदों पर 36) और अभिषेक (22 गेंदों पर 35) ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

India A 2
Inda vs paka: अभिषेक शर्मा से भिड़ने वाले पाकिस्तानी बॉलर को बासित अली ने लगाई फटकार, कहा - मैं होता तो… 2

INDA vs PAKA: अंशुल कंबोल ने की कमाल की गेंदबाजी

भारत ने पहले पावरप्ले में 68 रन बनाए लेकिन स्पिनरों की मौजूदगी ने पाकिस्तान को खेल में वापस ला दिया. नियमित अंतराल पर झटके लगने के बावजूद भारत बोर्ड पर एक ठोस स्कोर बनाने में सफल रहा. पाकिस्तान के लिए सुफियान मुकीम ने 28 रन देकर 2 विकेट चटकाए. जवाब में पाकिस्तान ने बहुत अच्छी लड़ाई लड़ी और कुछ चरणों में मैच पर अपना दबदबा भी बनाए रखा. लेकिन भारत की शानदार वापसी ने तिलक वर्मा की अगुआई वाली टीम को जीत दिलाई. अंशुल कंबोज भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने 33 रन देकर 3 विकेट लिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें