World Cup 2023 : पाकिस्तान की हार में छिपा है भारत का चौथा सबसे बड़ा रिकॉर्ड

भारत इस विश्वकप में अब तक अजेय रहा है. भारत का अगला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ है, जहां भारत का रिकॉर्ड खासा खराब रहा है. वर्ल्ड कप में भिड़ंत में 5 बार न्यूजीलैंड की टीम जीती है जबकि भारत सिर्फ 3 बार.

By demodemo | October 21, 2023 3:14 PM

कुणाल किशोर

भारत ने World Cup 2023 के अपने शुरुआत के चारों मैच जीत लिए हैं. इन सभी मैचों में खास बात यह है कि भारत ने सभी मैच चेज करते हुए जीते हैं. स्कोर का पीछे करते हुए भारत ने हमेशा विरोधी टीम को धूल चटायी है. इसका इससे अच्छा प्रमाण क्या हो सकता है कि भारत ने अपने चिर प्रति पाकिस्तान को हराया. इस मैच में भारत ने 192 रनों का स्कोर मात्र 31.3 ओवर में हासिल कर लिया. यानी 117 गेंद बची रह गईं, जो बची गेंद के मामले में चौथा सबसे बड़ा विश्व रिकॉर्ड है. इससे पहले 2015 के विश्व कप में भारत ने UAE के खिलाफ 31.1 ओवर रहते मैच जीत लिया था.

जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत
World cup 2023 : पाकिस्तान की हार में छिपा है भारत का चौथा सबसे बड़ा रिकॉर्ड 8

इससे पहले 17 अक्टूबर 1987 को जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत रही है. इस मैच को भारत ने 22.1 ओवर शेष रहते जीत लिया था. भारत की तीसरी सबसे बड़ी जीत 1975 के विश्वकप में आई थी, जब East Africa के खिलाफ 20.1 ओवर शेष रहते ही अपना लक्ष्य हासिल कर लिया.

भारत ने इस विश्व कप में अपने चारों मैचों को चेज करते हुए जीता है.
World cup 2023 : पाकिस्तान की हार में छिपा है भारत का चौथा सबसे बड़ा रिकॉर्ड 9

1. पहला मैच भारत बनाम अस्ट्रेलिया

इस मैच में अस्ट्रेलिया ने 49.3 ओवर में 199 रन बनाए, जिसे भारतीय टीम ने 8.4 (52 गेंद) ओवर रहते ही पूरा कर लिया.

World cup 2023 : पाकिस्तान की हार में छिपा है भारत का चौथा सबसे बड़ा रिकॉर्ड 10

2. दूसरा मैच भारत बनाम अफगानिस्तान

अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 272 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे भारत ने 15 ओवर ( 90 गेंद ) रहते ही हासिल कर लिया.

3. तीसरा मैच भारत बनाम पाकिस्तान
World cup 2023 : पाकिस्तान की हार में छिपा है भारत का चौथा सबसे बड़ा रिकॉर्ड 11

इस मैच में पाकिस्तान ने 42.5 ओवर में 191 रन बनाए. भारत ने पाकिस्तान के द्वारा दिए गए इस लक्ष्य को बड़ी ही आसानी से 19.3 ओवर ( 117 गेंद ) रहते ही पूरा कर लिया. पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा का बल्ला जम कर गरजा था. रोहित ने 6 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 86 रन बनाए. इस मैच में श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतकीय पारी खेली है.

4. चौथा मैच भारत बनाम बांग्लादेश
World cup 2023 : पाकिस्तान की हार में छिपा है भारत का चौथा सबसे बड़ा रिकॉर्ड 12

बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 256 रन बनाए जिसे भारत ने 8.3 ओवर (51 गेंद) रहते ही 7 विकटों से जीत हासिल कर लिया.

भारतीय टीम फुल फॉर्म में
World cup 2023 : पाकिस्तान की हार में छिपा है भारत का चौथा सबसे बड़ा रिकॉर्ड 13

रोहित शर्मा की ये टीम जिस तरीके से चेज करने में सफल रही है उससे ये साफ है कि भारतीय टीम फुल फॉर्म में है. भारत का अगला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ है. भारत इस मैच में 2019 में हुए इंग्लैंड वर्ल्ड कप का बदला लेने उतरेगी. बता दें कि 2019 में हुए इस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को सेमिफाइनल में मात दी थी और भारत के फाइनल में पहुंचने का सपना चकनाचूर कर दिया था.

आखिर क्यों नहीं भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत पाया 
World cup 2023 : पाकिस्तान की हार में छिपा है भारत का चौथा सबसे बड़ा रिकॉर्ड 14

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का प्रदर्शन आईसीसी ट्राफी में बहुत ही निराशाजनक रहा है. भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ 2003 के विश्व कप के बाद अब तक नहीं जीता है. कहीं न कहीं रोहित ब्रिगेड के ऊपर न्यूजीलैंड से आईसीसी चैंपियनशिप में न हराने का मानसिक दबाव रहेगा. एक तरफ न्यूजीलैंड है, जिसने अपने चारों लीग मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं भारत अब तक इस विश्वकप में अजय रहा है.

Next Article

Exit mobile version