23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत ‘ए’ ने इंग्लैंड लायंस को 134 रनों से रौंदा, शम्स मुलानी ने चटकाए 5 विकेट, सीरीज किया क्लीन स्वीप

टीम इंडिया के युवा स्पिनर शम्स मुलानी के पांच विकेट के दम पर भारत ए ने इंग्लैंड लायंस को अनौपचारिक टेस्ट मुकाबले में 134 रनों से हरा दिया. दोनों देशों के बीच खेले गए दो टेस्ट में भारत ने दोनों में जीत दर्ज की और सीरीज क्लीन स्वीप कर ली.

अहमदाबाद : भारत ‘ए’ ने अपने स्पिनरों के दमदार प्रदर्शन से रविवार को यहां तीसरे और अंतिम अनौपचारिक टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड लायंस पर 134 रन की शानदार जीत दर्ज की. इंग्लैंड लायंस की टीम 403 रन के असंभव लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में 268 रन पर सिमट गयी जिससे भारत ‘ए’ ने तीन मैच की सीरीज 2-0 से अपने नाम की. मुंबई के बायें हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी (60 रन देकर पांच विकेट) और मध्य प्रदेश के ऑफ स्पिनर सारांश जैन (50 रन देकर तीन विकेट) ने मिलकर आठ विकेट चटकाए.

268 रन पर सिमट गई इंग्लैंड लायंस की टीम

इंग्लैंड लायंस की टीम ने सुबह दो विकेट पर 83 रन से खेलना शुरू किया था और दूसरी पारी में 268 पर सिमट गई. इंग्लैंड लायंस के सलामी बल्लेबाज एलेक्स लीस ने 41 रन से शुरुआत करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया और वह अच्छी लय में दिख रहे थे. लेकिन मुलानी की गेंद पर पगबाधा आउट हो गये और उनकी 55 रन की पारी समाप्त हुई.

Also Read: Watch: फैन ने रिंकू सिंह से मांगा टी-शर्ट पर ऑटोग्राफ, देखें क्रिकेटर का रिएक्शन

20 रन के अंदर गिरे तीन विकेट

तब इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 120 रन था. लेकिन टीम ने 20 रन के अंदर तीन और विकेट गंवा दिये जिससे उसका स्कोर सात विकेट पर 140 रन हो गया. मुलानी ने इंग्लैंड लायंस के कप्तान जोश बोहानन (18) और डैन मूस्ले (05) का विकेट हासल किया. इंग्लैंड लायंस की टीम चुनौती दिये बिना आउट होने वाली नहीं थी.

ओली रॉबिन्सन ने बनाए 80 रन

विकेटकीपर बल्लेबाज ओली रॉबिन्सन (80 रन) और जेम्स कोल्स (31 रन) ने आठवें विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी निभाकर टीम को आसानी से 200 रन के पार कराया. मुलानी ने कोल्स को पगबाधा की अपील पर आउट कर इस भागीदारी का अंत किया. जैन ने फिर रॉबिन्सन को पवेलियन भेजा और इंग्लैंड लायंस की पारी खत्म होते ही मैच जल्दी समाप्त हो गया.

Also Read: IND VS SA: रिंकू सिंह के छक्के से चूर-चूर हुआ मीडिया बॉक्स का कांच, बाल-बाल बचे कॉमेंटेटर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें