19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India A squad for Aus Tour: भारत की दो टीमें ऑस्ट्रेलिया में खेलेंगी क्रिकेट, ईशान किशन भी होंगे शामिल

India A squad for Aus Tour: कुछ महीनों की मेहनत के बाद ईशान किशन (Ishan Kishan) की राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है. रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के नेतृत्व वाली 15 सदस्यीय इंडिया ए टीम में शामिल किया गया है. रणजी ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ शानदार शतक लगाने वाले महाराष्ट्र के गायकवाड़ को इंडिया ए टीम का कप्तान बनाया गया है.

India A squad for Aus Tour: भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन को भारत की इंडिया ए टीम का सदस्य बनाया गया है. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ए 31 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में अपने अभियान पर निकल रही है. भारतीय सीनियर टीम से बाहर होने के बाद ईशान काफी मेहनत कर रहे थे.

Ishan
Ishan kishan.

केंद्रीय अनुबंधों से बाहर हुए थे किशन

Ishan Kishan: किशन को इस साल की शुरुआत में बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंधों से अनुशासनहीनता के कारण हटा दिया गया था. बीसीसीआई के चयन समित अध्यक्ष अजीत अगरकर ने घरेलू क्रिकेट में अनुपस्थिति होने के कारण ईशान किशन को केंद्रीय अनुबंध से बाहर करने का फैसला किया था. किशन ने एकदिवसीय विश्व कप के बाद ब्रेक लिया और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला. वे अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए भी उपलब्ध नहीं थे. वह अपनी राज्य टीम झारखंड के रणजी ट्रॉफी मैचों से भी अनुपस्थित थे. किशन के साथ श्रेयस अय्यर को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.

ईशान ने सीनियर टीम से बाहर होने के बाद बुची बाबू टूर्नामेंट, दलीप ट्रॉफी और रणजी मैचों में शतक लगाकर अपना दम दिखाया. इस मेहनत का फल मिला और उन्हें इंडिय ए टीम में वापस लिया गया है. उन्हें सोमवार को आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए यश दयाल और नवदीप सैनी सहित तनुष कोटियान को भी मौका दिया गया है. भारत की यह सीरीज 31 अक्टूबर से शुरू होगी.

भारत ए टीम और सीनियर टीम करेंगी फ्रेंडली मुकाबला

इंडिया ए की टीम मैके और मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो प्रथम श्रेणी मैच खेलेगी और पर्थ में सीनियर इंडिया टीम के खिलाफ तीन दिवसीय ‘इंट्रा-स्क्वाड’ मैच में हिस्सा लेगी. भारतीय सीनियर टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा भी अगले महीने की 22 तारीख से शुरू होगा. ऐसे में टीम प्रबंधन ने तैयारी के लिए भारतीय टीम का अभ्यास मैच कराने का फैसला किया है. गायकवाड़ के अलावा टीम में अभिमन्यु ईश्वरन और साई सुदर्शन जैसे अन्य सलामी बल्लेबाज भी शामिल हैं क्योंकि भारत को आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अपने टेस्ट टीम में एक रिजर्व सलामी बल्लेबाज की आवश्यकता होगी.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया ए टीम:

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप कप्तान), साई सुदर्शन, नितीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, बाबा इंद्रजीत, ईशान किशन (विकेट कीपर), अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), मुकेश कुमार, खलील अहमद, यश दयाल, नवदीप सैनी, मानव सुथार, तनुश कोटियन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें