World Cup 2023 Points Table: इंग्लैंड को रौंदकर भारत फिर से नंबर वन, इंग्लैंड सेमीफाइनल की रेस से बाहर

भारत ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रविवार को वर्ल्ड कप 2023 के 29वें मैच में इंग्लैंड को 100 रन से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने फिर से प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर कब्जा जमा लिया. भारत के लगातार मैचों में जीत के बाद 12 अंक हो गए हैं, जबकि नेट रन रेट +1.405 हो गया है.

By ArbindKumar Mishra | October 30, 2023 5:15 AM
undefined
World cup 2023 points table: इंग्लैंड को रौंदकर भारत फिर से नंबर वन, इंग्लैंड सेमीफाइनल की रेस से बाहर 7

कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक के बाद मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की तूफानी गेंदबाजी से भारत ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में रविवार को इंग्लैंड को 100 रन से हरा दिया. इसके साथ ही लगातार छठी जीत के साथ भारत ने सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली. इंग्लैंड पर धमाकेदार जीत के बाद भारतीय टीम ने प्वाइंट्स टेबल में फिर से टॉप पर कब्जा कर लिया है. जबकि दक्षिण अफ्रीका को एक स्थान का नुकसान हुआ है.

World cup 2023 points table: इंग्लैंड को रौंदकर भारत फिर से नंबर वन, इंग्लैंड सेमीफाइनल की रेस से बाहर 8

टॉप पर भारत का कब्जा

भारत ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रविवार को वर्ल्ड कप 2023 के 29वें मैच में इंग्लैंड को 100 रन से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने फिर से प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर कब्जा जमा लिया. भारत के लगातार मैचों में जीत के बाद 12 अंक हो गए हैं, जबकि नेट रन रेट +1.405 हो गया है. इंग्लैंड के खिलाफ जीत के साथ भारत का सेमीफाइनल भी पक्का हो गया है.

World cup 2023 points table: इंग्लैंड को रौंदकर भारत फिर से नंबर वन, इंग्लैंड सेमीफाइनल की रेस से बाहर 9
World cup 2023 points table: इंग्लैंड को रौंदकर भारत फिर से नंबर वन, इंग्लैंड सेमीफाइनल की रेस से बाहर 10

भारत की जीत से दक्षिण अफ्रीका को नुकसान

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की जीत से दक्षिण अफ्रीका को प्वाइंट्स टेबल में एक स्थान का नुकसान हुआ है. 6 मैचों में 5 जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई थी. लेकिन भारत ने उसे फिर से दूसरे स्थान पर धकेल दिया है. दक्षिण अफ्रीका के 10 प्वाइंट्स हो गए हैं और उसका नेट रन रेट +2.032 है.

World cup 2023 points table: इंग्लैंड को रौंदकर भारत फिर से नंबर वन, इंग्लैंड सेमीफाइनल की रेस से बाहर 11

न्यूजीलैंड नंबर तीन और ऑस्ट्रेलिया चौथे स्थान पर

प्वाइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड की टीम अब भी तीसरे स्थान पर बनी हुई है. जबकि ऑस्ट्रेलिया नंबर पांच पर जमी हुई है. न्यूजीलैंड के 4 मैचों में जीत के बाद 8 अंक और नेट रन रेट +1.232 है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के भी 4 मैचों 8 अंक और +0.970 नेट रन रेट है.

World cup 2023 points table: इंग्लैंड को रौंदकर भारत फिर से नंबर वन, इंग्लैंड सेमीफाइनल की रेस से बाहर 12

भारत से हारकर इंग्लैंड की टीम प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर

भारत से मैच हारने के बाद इंग्लैंड की टीम फिर से 10वें स्थान पर पहुंच गई है. इंग्लैंड की टीम को 6 मैचों में केवल एक में जीत मिली है और 5 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड के केवल दो अंक हैं और नेट रन रेट -1.652 है. इंग्लैंड सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुका है.

Next Article

Exit mobile version