Loading election data...

टल सकता है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अक्टूबर में होने वाली टी- 20 सीरीज, ये दो कारण है बड़ी वजह

कोविड- 19 के प्रभाव को देखते हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी- 20 सीरीज टल सकती है, जिसका आयोजन अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में ही होना है

By Sameer Oraon | May 31, 2020 6:08 PM
an image

भारत को अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी- 20 मैचों की सीरीज खेलनी है जो कि ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होंगी. लेकिन कोविड- 19 के प्रभाव को देखते हुए यह सीरीज रद्द हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि दिसंबर में भारत को बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. अगर टी- 20 सीरीज भी आयोजित होते हैं तो भारतीय टीम के खिलाड़ियों को 14-14 दिनों का क्वारेंटाइन में रहना होगा. जो संभव नहीं है खास कर के ऐसे समय में जब पूरे विश्व में कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ता ही जा रहा है.

हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसके लिए तारीख भी जारी कर दी है, जिसके मुताबिक दोनों टीमें 11, 14 और 17 अक्टूबर को एक दूसरे से टकरायेंगी. जिसके तुरंत बाद दोनों टीमों को टी- 20 वर्ल्ड कप भी खेलना है. क्योंकि चंद दिनों के अंतराल में भारतीय टीम को दो बार यात्रा करनी पड़ेगी साथ ही क्वारेंटाइन भी एक बड़ी समस्या है. जिस वजह से संभावना है टी- 20 सीरीज रद्द हो जाए.

गौरतलब है कि भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 3 दिसंबर से शुरू होंगी. इस सीरीज में 1 डे नाइट टेस्ट भी आयोजित होने हैं जिसकी शुरुआत 11 दिसंबर को एडिलेड में होगी.

सीरीज का चौथा मैच 26 दिसंबर को तथा आखिरी मैच 3 जनवरी को होगा. इसके बाद दोनों टीमें वनडे सीरीज भी खेलेगी. जो तीन मैचों की होगी. वनडे सीरीज की शुरुआत 12 जनवरी से होगी जबकि वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 17 जनवरी को खेली जाएगी.

फिलहाल कोरोना के कारण विश्व कप टी-20 टूर्नामेंट के टलने की संभावना व्यक्त की जा रही है. ऐसे में अगर ये चर्चित टूर्नामेंट टल गया तो आईपीएल होने की उम्मीद बढ़ जाएगी. क्योंकि इस दरम्यान बीसीसीआई आईपीएल का भी आयोजन करने का सोच रहा है. फिलहाल विश्व कप टलेगा या नहीं इसका निर्णय तो 10 तारीख को ही होना है.

Exit mobile version