2002 ICC Champions Trophy Final, क्रिकेट एक ऐसा खेल हैं जहां मैच के पूरे होने पर मौसम की बहुत बड़ी भूमिका होती है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बारिश विलेन बन कर उभरा है. मैच के दो दिन पूरी तरह से बारिश में धूल गए हैं अब पांचवे और छठे दिन पर सबकुछ टिका हुआ है. वहीं क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसा समय भी आया है, जब अहम मौकों में बारिश ने मैच का मजा किरकिरा कर दिया. साल 2002 में भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भी ऐसा ही कुछ हुआ था.
भारत और के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अब रिजर्व डे को भी खेला जाएगा ,ये पहला मौका नहीं जब भारत का कोई बड़ा मैच रिजर्व डे पर खेला जाएगा. इससे पहले भी टीम इंडिया के साथ ऐसा हो चुका है और ट्रॉफी शेयर करनी पड़ी थी. कोलंबो में भारत और श्रीलंका के बीच 2002 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल बारिश से प्रभावित होने वाले सबसे बड़े नॉकआउट खेलों में से एक था. फाइनल के लिए एक रिजर्व डे होने के बावजूद, दोनों टीमों के बीच कोई परिणाम नहीं निकल पाया था. बाद में भारत और श्रीलंका को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया. बता दें कि साल 2002 में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल दो बार 29 सितंबर और 30 सितंबर को खेला गया.
Also Read: WI vs SA: केशव महाराज ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, मैदान पर मनाया आनोखे अंदाज में जश्न, देखें वीडियो
फाइनल के दिन सनथ जयसूर्या और कुमार संगकारा के अर्द्धशतक की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 244/5 रन बनाए. पहले दिन बारिश के कारण मैच रद्द होने से पहले भारत ने 2 ओवर में 14 रन बनाए थें. वहीं रिजर्व डे पर श्रीलंका ने एक बार फिर कोलंबो में पहले बल्लेबाजी करते हुए 222 रन बनाए. भारत ने 8.4 ओवर में 38/1 का स्कोर बनाया और बारिश ने एक बार फिर खराब खेल दिखाया. फाइनल बिना किसी परिणाम के समाप्त हो गया और दोनों टीमों को चैंपियंस ट्रॉफी का संयुक्त विजेता घोषित किया गया.