ICC T20 World Cup 2021, India vs Pakistan : इस साल अक्तूबर-नवंबर में यूएइ में होनेवाले टी-20 विश्व कप के ग्रुप की घोषणा कर दी गयी है. चिरप्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान को सुपर-12 के एक ही ग्रुप में रखा गया है. दोनों टीमें ग्रुप टू में हैं और इस ग्रुप में भारत, पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमें भी शामिल हैं. वहीं भारत और पाकिस्तान के एक ग्रुप में रखे जाने के बाद फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं, क्योंकि उन्हें वर्ल्ज कप में दोनों देशों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. क्रिकेट फैंस इस मैच को लेकर अभी से मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं.
India and Pakistan are on the Same group King Kohli Vs Mr.Consistent Babar Azam Battle as captains for the first time in Cricket 💚💙#T20worldcup #PAKvIND pic.twitter.com/GSNuyYIT7l
— Iram Fatima🇵🇰 💙 (@cricketQueen46) July 16, 2021
India and Pakistan placed in same group, to face each other#T20worldcup
Fans to BCCI 🧐 pic.twitter.com/BF6kxKJMzK— ⛓️ (@thebalkrushn) July 16, 2021
टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर भारतीय फैंस तरह तरह के मीम्स शेयर कर रहे हैं. इन मीम्स में पाकिस्तान की टीम को लेकर तंज कसा गया है. दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में अब तक 12 बार मुकाबले हुए हैं और पाकिस्तान अभी तक वर्ल्ड कप में भारत को हरा नहीं पाई है. बता दें कि साल 2007 में खेले गये पहले टी20 वर्ल्ड कप में धौनी के नेतृत्व में भारत ने पाकिस्तान को हराकर पहला खिताब जीता था. उसके बाद से 2012, 2014 और 2016 के टूर्नामेंट्स में भारत ने ग्रुफ स्टेज में पाकिस्तान को आसानी से मात दे दी थी.
Pakistani fans after watching India, New Zealand, and Afghanistan in same group. 😌#T20worldcup pic.twitter.com/fYtfTrk1aL
— Daniyal Mirza (@Danitweets___) July 16, 2021
India and Pakistan in same groups #T20worldcup #indvspak
Imran Khan advising to his citizens 😂 pic.twitter.com/A9FVpNssIw— Hemant Kushwah🇮🇳 (@hemant_191) July 16, 2021
वहीं, ग्रुप वन में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज को रखा गया है. दोनों ग्रुपों में छह-छह टीमें होंगी. दो अन्य टीमें राउंड वन से क्वालिफाइ होकर सुपर-12 के लिए पहुंचेंगी. 17 अक्तूबर से 14 नवंबर तक आयोजित होनेवाले वर्ल्ड कप के क्वालिफाइंग राउंड मिला कर कुल 45 मैच खेले जायेंगे. क्वालिफाइंग राउंड में 12 मैच, जबकि सुपर-12 राउंड में 30 मैच खेले जायेंगे. इसके अलावा दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मैच खेला जायेगा. अब तक हुए छह टी-20 वर्ल्ड कप में सिर्फ दो बार (2009 और 2010 में) ही भारत और पाकिस्तान के बीच मैच नहीं हुआ.