Loading election data...

वर्ल्ड कप से पहले एक बार फिर भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, एशिया कप 2022 के तारीखों का हुआ एलान

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत हो सकती है. एशियन क्रिकेट आउंसिल ने एशिया कप के तारीखों का एलान कर दिया है. इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमें भाग लेती है. भारत इस टूर्नामेंट का सबसे सफल टीम है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2022 5:58 PM

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की जंग हो सकती है. एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप 2022 के तारीखों का एलान कर दिया है. इस टूर्नामेंट की मेजबानी श्रीलंका करेगा. 27 अगस्त 2022 से टूर्नामेंट का आगाज हो जायेगा. फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को खेला जायेगा. एशियन क्रिकेट काउंसिल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जायेगा.

कोरोना के कारण 2020 में नहीं हुआ था आयोजन

एशिया कप टूर्नामेंट का आयोजन हर दो साल में किया जाता है, लेकिन 2020 के संस्करण को टूर्नामेंट की शासी निकाय एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने कोविड-19 और इसके प्रतिबंधों के कारण रद्द कर दिया था. परिषद ने तब श्रीलंका में खेले जाने वाले टूर्नामेंट के लिए जून 2021 की तारीख निर्धारित की थी. लेकिन महामारी को लेकर सुरक्षा करणों से आयोजन को एक बार फिर स्थगित करना पड़ा.

Also Read: एशिया कप अंडर-19: भारत ने आठवीं बार जीता एशिया कप का खिताब, श्रीलंका को 9 विकेट से रौंदा
भारत सबसे सफल टीम

भारत एशिया कप इतिहास की सबसे प्रभावशाली टीम बना हुआ है. 14 संस्करणों में, 1984 में स्थापना के बाद से, भारत ने सात बार खिताब जीता है. भारत ने 1984, 1988, 1990/91, 1995, 2010, 2016 और 2018 में इस टूर्नामेंट का विजेता रहा है. श्रीलंका पांच खिताब जीत के साथ दूसरा सबसे सफल पक्ष है. श्रीलंका ने 1986, 1997, 2004, 2008 और 2014 में यह खिताब जीता है.

श्रीलंका ने सबसे ज्यादा बार खेला टूर्नामेंट

श्रीलंका ने एशिया कप के इतिहास में सबसे अधिक प्रदर्शन (14) भी किए हैं, इसके बाद भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश हैं जिन्होंने 13 बार टूर्नामेंट खेला है. बाकी दो बार पाकिस्तान ने 2000 और 2012 में जीत हासिल की है.

Also Read: भारत का एशिया कप जीतना अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाला, वीवीएस लक्ष्मण ने कही यह बात
एशिया कप में होगी 6 टीमें

एशिया कप 2022 में छह टीमें होंगी. इनमें भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और एक क्वालीफायर टीम शामिल होगी. क्वालीफायर टूर्नामेंट यूएई और कुवैत के बीच खेला जाएगा. इस बीच, एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में बीसीसीआई सचिव जय शाह का कार्यकाल सर्वसम्मति से 2024 एसीसी एजीएम तक एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है. शनिवार को कोलंबो में एसीसी एजीएम में यह निर्णय लिया गया.

Next Article

Exit mobile version