Loading election data...

रांची के JSCA स्टेडियम में 9 अक्टूबर को होगा भारत और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला, यहां देखें पूरा शेड्यूल

ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भारत का दौरा करेंगी. बीसीसीआई ने आगामी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. एमएस धोनी के शहर रांची में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मुकाबला नौ अक्टूबर को खेला जायेगा. दक्षिण अफ्रीका भारत में तीन-तीन वनडे और टी-20 खेलेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2022 9:20 PM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को आगामी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे के कार्यक्रम की घोषणा की. भारत का अंतर्राष्ट्रीय घरेलू सत्र 2022-23 सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 आई सीरीज के साथ शुरू होगा और इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 आई और तीन वनडे इंटरनेशनल होगा. इस सत्र में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली बार भारत का दौरा कर रही है.

रांची में होगा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा वनडे

मोहाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 आई की मेजबानी करेगा. इसके बाद नागपुर और हैदराबाद में क्रमशः दूसरे और तीसरे मुकाबले खेले जायेंगे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज तिरुवनंतपुरम में शुरू होगी. दूसरा टी-20 आई दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर गुवाहाटी में खेला जायेगा. इसके बाद इंदौर में अंतिम टी-20 आई खेला जायेगा. एम एस धोनी के शहर रांची को दूसरे वनडे की मेजबानी का मौका मिलेगा.

Also Read: IND vs WI: रोहित शर्मा ने टी20 में तोड़ा विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड, बतौर कप्तान बने नंबर वन
बीसीसीआई ने जारी किया शेड्यूल

बीसीसीआई की ओर से जारी शेड्यूल पर नजर डालें तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत लखनऊ से होगी, जो छह अक्टूबर को खेला जायेगा. दूसरा वनडे मुकाबला आठ अक्टूबर को रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जायेगा. इसके बाद आखिरी वनडे की मेजबानी दिल्ली को दी गयी है. टी-20 वर्ल्ड कप के लिहाज से भारत का यह दोनों टी-20 सीरीज काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

पूरा शेड्यूल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज

1. 20 सितंबर – पहला टी20 आई – मोहाली.

2. 23 सितंबर – दूसरा टी20 आई – नागपुर.

3. 25 सितंबर – तीसरा टी20 आई – हैदराबाद.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी-20 सीरीज

1. 28 सितंबर – पहला टी20 आई – तिरुवनंतपुरम.

2. 2 अक्टूबर – दूसरा टी20 आई – गुवाहाटी.

3. 4 अक्टूबर – तीसरा टी20 आई – इंदौर.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका एकदिवसीय सीरीज

1. 6 अक्टूबर – पहला वनडे – लखनऊ.

2. 9 अक्टूबर – दूसरा वनडे – रांची.

3. 11 अक्टूबर – तीसरा वनडे – दिल्ली.

Next Article

Exit mobile version