28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ind vs WI: भारत और वेस्टइंडीज तीसरा टी20 आज, हार का बदला लेने उतरेगी रोहित सेना, देखें संभावित Playing XI

India vs West Indies playing XI भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मुकाबला उसी मैदान पर खेला जाएगा, जहां दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. वार्नर पार्क, बस्सेटर, सेंट किट्सो में भारत और वेस्टइंडीज की टीमें भारतीय समयानुसार 9:30 बजे से खेला जाएगा.

भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आज तीसरा मुकाबला खेला जाएगा. दूसरे मुकाबले में मिली हार के बाद टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेने मैदान पर उतरेगी. दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज ने भारत को 5 विकेट से हराया था. जिसके बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गयी है.

कहां और कब होगा भारत-वेस्टइंडीज तीसरा टी20 मुकाबला

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मुकाबला उसी मैदान पर खेला जाएगा, जहां दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. वार्नर पार्क, बस्सेटर, सेंट किट्सो में भारत और वेस्टइंडीज की टीमें भारतीय समयानुसार 9:30 बजे से खेला जाएगा.

Also Read: West Indies vs India, 2nd T20I: वेस्टइंडीज ने भारत को हराया, ओबेद मैकॉय ने लगाया विकेट का सिक्सर

भारत के लिए ओपनिंग ने बढ़ायी मुश्किलें

चोटिल केएल राहुल की गैरमौजूदगी में ऑलराउंडर सूर्यकुमार यादव रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर रहे हैं. लेकिन सूर्यकुमार यादव कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. पहले मैच में उन्होंने 16 गेंदों में केवल 24 रन की पारी खेली थी, जबकि दूसरे मैच में केवल 11 रन ही बना पाये. दूसरी ओर पहले मैच में शानदार अर्धशतक जमाने के बाद दूसरे मैच में कप्तान रोहित शर्मा अपना खाता भी नहीं खोल पाये. इस तरह से ओपनिंग दमदार नहीं होने से भारतीय पारी आगे बढ़ नहीं पा रही है.

मध्यक्रम भी लगातार असफल

भारत को अगर सीरीज में बढ़त बनाना है, तो मध्यमक्रम को अच्छा प्रदर्शन करना होगा. विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर लगातार फेल हो रहे हैं. इसके अलावा इंग्लैंड में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. वैसे में दोनों ऑलराउंडर खिलाड़ियों को हर हाल में जमकर खेल दिखाना होगा.

ऐसी हो सकती हैं टीमें

भारत: रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (wk), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान.

वेस्टइंडीज: काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, डेवोन थॉमस (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें