सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप फाइनल से पहले विराट कोहली को दिया सरप्राइज गिफ्ट, देखें तस्वीरें
रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल खेला जा रहा है. मैच से पहले सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली को एक सरप्राइज गिफ्ट दिया है. विराट कोहली ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में सचिन के वनडे शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था.
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारत को तीन शुरुआती झटके लग चुके हैं. कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर जल्दी-जल्दी आउट हो गए हैं. इस फाइनल मुकाबले से पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली को एक सरप्राइज गिफ्ट दिया है. सचिन ने कोहली को अपनी ’10’ नंबर की जर्सी भेंट की है.
सचिन की आखिरी वनडे की जर्सी
सचिन तेंदुलकर ने जो जर्सी विराट कोहली को गिफ्ट की है, यह वही जर्सी है जो उन्होंने 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने आखिरी वनडे मैच में पहनी थी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर इसकी तस्वीरें शेयर की हैं. बीसीसीआई ने एक्स पर लिखा, ‘एक विशेष अवसर और मैच से पहले का एक विशेष क्षण. महान सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली को उनके आखिरी वनडे मैच की ऑटोग्राफ वाली जर्सी उपहार में दी.’
Also Read: सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ेंगे विराट कोहली! रवि शास्त्री ने दिया ये जवाब
विराट ने तोड़ डाला सचिन का बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड
विराट कोहली ने पिछले बुधवार को वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में सचिन के वनडे शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. विराट ने अपने 50 वनडे शतक पूरे किए. वानखेड़े स्टेडियम में उस क्षण के गवाह सचिन भी बने थे. विराट ने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद मैदान पर ही उन्हें झुककर सलाम किया. सचिन स्टैंड में खड़े होकर तालियां बजा रहे थे. उस समय का माहौल देखने लायक था.
A special occasion & a special pre-match moment 🤗
There's 𝘾𝙇𝘼𝙎𝙎 written all over this gesture! 😊
The legendary Sachin Tendulkar gifts Virat Kohli his signed jersey from his last ODI 👏 👏#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #Final | #INDvAUS pic.twitter.com/qu7YA6Ta3G
— BCCI (@BCCI) November 19, 2023
वनडे में सबसे ज्यादा शतक विराट के नाम
विराट कोहली वनडे से सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले सेमीफाइनल मैच में 113 गेंदों में 117 रन बनाए थे. उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाए थे. विराट ने 103 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. अंततः उन्हें टिम साउदी ने आउट किया. टूर्नामेंट के भारत के 10 मैचों में, 35 वर्षीय इस बल्लेबाज ने 115.16 की औसत और 89 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 691 रन बनाए हैं.
वर्ल्ड कप के भी हैं टॉप स्कोरर
उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 117 है. विराट ने 10 पारियों में तीन शतक और पांच अर्द्धशतक बनाए हैं. वह वर्ल्ड कप के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने इसी टूर्नामेंट के 2003 संस्करण में सचिन के 673 रनों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है. रविवार को फाइनल मुकाबले में भी विराट से एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है.
Also Read: Watch: अनुष्का शर्मा को खोज रही थी विराट कोहली की निगाहें, देखें ड्रेसिंग रूम का मजेदार वीडियो
फाइनल के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया : ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जम्पा, जोश हेजलवुड.
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.