टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए तैयार, नहीं है कोई दबाव, रोहित शर्मा ने फाइनल से पहले कही यह बात
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत इस मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है. मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम पिछले मैचों में जैसा प्रदर्शन करते आए हैं, वैसा ही करेंगे.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम पर मैच को लेकर कोई दबाव नहीं है. हम जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया से कैसे निपटना है. ऑस्ट्रेलिया क्या कर सकता है, हमें पता है. उन्होंने कहा कि हमारे सभी खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं और हम जीतने के लिए खेलेंगे. अब तक इस टूर्नामेंट में हमारा प्रदर्शन शानदार रहा है और फाइनल में भी हम उसी प्रकार खेलेंगे. उन्कोहोंने कहा कि कोच राहुल द्रविड़ की भूमिका बेहद अहम है. हमने अब तक प्लेइंग इलेवन तैयार नहीं किया है. मैच से पहले इस पर निर्णय लिया जाएगा. यह सभी खिलाड़ियों के करियर का सबसे बड़ा क्षण है.
रोहित ने किया रणनीति में बदलाव
रोहित शर्मा ने कहा कि मैंने जिस तरह का क्रिकेट खेलने के बारे में सोचा था, वैसा ही क्रिकेट खेल रहा हूं. मैं थोड़ी आजादी के साथ मैं खुद को अभिव्यक्त करना चाहता था. इंग्लैंड के खेल के दौरान भी मैंने अपना दृष्टिकोण बदला. मैंने अपनी रणनीति बदल दी. मैं मैदान पर ज्यादा उत्साहित होना या खिलाड़ियों पर दबाव बनाना नहीं चाहता. चेंजिंग रूम में सिर्फ मैं ही नहीं बाकी खिलाड़ी भी हैं.
Also Read: Ind Vs Nz Photos: रोहित शर्मा की पारी तस्वीरों में देखिए, तेज शुरुआत देकर फिर एकबार फिफ्टी से चूके..
आत्मविश्वास और संतुलन बेहद जरूरी
रोहित ने कहा कि बड़े मुकाबलों के समय आत्मविश्वास और संतुलन बेहद जरूरी है. हमें चीजों को आसान बनाना होगा और शांत रहना होगा. मेरा यही विश्वास है. मैच में बदाव के बारे में रोहित ने कहा कि हम दबाव में नहीं हैं. चेंजिंग रूम में चारों ओर हंसी का माहौल है. कुछ तनावग्रस्त चेहरे हैं, मैं इसे छिपाने नहीं जा रहा हूं. लेकिन यही खेल की खूबसूरती है. हमें अपना गेम फेस ऑन करना होगा.
भारत के लिए खेलना हर दिन फाइनल जैसा
रोहित ने कहा कि जैसा कि मैंने कहा भारत के लिए खेलना हर दिन फाइनल खेलने जितना ही अच्छा है. हमने अपनी यात्रा और अंतिम प्रयास के समय का आनंद लिया है. पिच के बारे में बात करते हुए रोहित ने कहा ट्रैक पर थोड़ी घास है. भारत बनाम पाकिस्तान का विकेट काफी सूखा था. मेरी समझ से, यह धीमी पिच होगी. हम कल पिच देखेंगे और आकलन करेंगे. तापमान थोड़ा कम हो गया है. मुझे नहीं पता कि ओस कितना कारक होगा. मुझे नहीं लगता कि टॉस कोई बड़ी भूमिका निभाएगा.
Also Read: World Cup 2023 Ind vs NZ : तूफानी पारी से रोहित शर्मा बने ‘सिक्सर किंग’, क्रिस गेल का रिकाॅर्ड तोड़ा
खिलाड़ियों का मौजूदा फॉर्म शानदार
पिछले परिणामों के बारे में बात करते हुए रोहित ने कहा कि जब भी हम ऐसा कोई टूर्नामेंट खेलते हैं तो खिलाड़ियों का मौजूदा फॉर्म अतीत में विश्व कप फाइनल खेलने से ज्यादा महत्वपूर्ण होता है. हमारे पास 2011 के भी दो खिलाड़ी हैं जो विश्व कप फाइनल का हिस्सा रहे हैं. हम जानते हैं कि दबाव से कैसे निपटना है. हम जिस तरह से अब तक खेले हैं, उसे जारी रखना चाहते हैं.
अंतिम एकादश पर फैसला कल
प्लेइंग इलेवन पर रोहित ने कहा कि हमने अंतिम एकादश पर फैसला नहीं किया है. 15 में से कोई भी खेल सकता है. हम विकेट का आकलन करेंगे और फैसला करेंगे. हमें विकेट को देखना होगा और फिर फैसला करना होगा और निश्चित रूप से प्रतिद्वंद्वी की ताकत और कमजोरियों पर फैसला करना होगा. हम जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया क्या कर सकता है और सभी खिलाड़ी इससे वाकिफ हैं.
Also Read: Watch: अनुष्का शर्मा को खोज रही थी विराट कोहली की निगाहें, देखें ड्रेसिंग रूम का मजेदार वीडियो
रोहित ने शमी की जमकर की तारीफ
शमी के प्रदर्शन पर बात करते हुए रोहित ने कहा कि शमी के लिए विश्व कप के शुरुआती भाग में नहीं खेलना कठिन था. लेकिन वह सिराज और बुमराह की मदद करने के लिए टीम के लिए वहां थे. इससे पता चलता है कि वह एक टीम मैन होने की गुणवत्ता रखते हैं. वह क्यों चूक रहे थे. हमने उनसे इस विषय पर बातचीत की. लेकिन वह कड़ी मेहनत करते रहे और इससे पता चलता है कि टूर्नामेंट से पहले वह किस तरह की मानसिक स्थिति में थे. अब हम उनका प्रदर्शन देख सकते हैं.