Loading election data...

INDvsENG: लॉर्ड्स में अंग्रेजों को धूल चटाने के बाद विराट कोहली की हो रही जमकर तारीफ, पीटरसन ने कह दी बड़ी बात

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने कहा, मैदान पर विराट कोहली का जोश और उत्साह देखकर लगता है कि टेस्ट क्रिकेट उनके लिये सबकुछ है और उनका यह जुनून इस प्रारूप के लिये अच्छा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2021 3:31 PM

England vs India 2nd Test Lords : लॉर्ड्स में इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 151 रन से हराने के बाद टीम इंडिया और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की जमकर तारीफ हो रही है. कोहली सेना पहली पारी में पिछड़ने के बाद जिस तरह से वापसी की और आखिरी दिन अच्छी बल्लेबाजी के बाद घातक गेंदबाजी कर अंग्रेजों को धूल चटाया, उसे देखकर दुनिया भर के क्रिकेटर और क्रिकेट फैन्स लगातार तारीफ कर रहे हैं.

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने कहा, मैदान पर विराट कोहली का जोश और उत्साह देखकर लगता है कि टेस्ट क्रिकेट उनके लिये सबकुछ है और उनका यह जुनून इस प्रारूप के लिये अच्छा है.

पीटरसन ने कहा, टेस्ट क्रिकेट के लिए यह जुनून और प्यार जरूरी भी है. पीटरसन ने कहा, कोहली सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नक्शेकदम पर चल रहे हैं. पूर्व अंग्रेज क्रिकेटर ने कहा, कोहली को पता है कि खेल का लीजैंड बनने के लिये उसे टी20 के साथ टेस्ट क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

Also Read: IND Vs ENG: भारत से बदला लेने को बेताब अंग्रेज, तीसरे टेस्ट से पहले दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज को भेजा बुलावा

पीटरसन ने कहा, टेस्ट के प्रति कोहली का जो प्यार है, उसे देखकर अच्छा लगता है. इस समय टेस्ट क्रिकेट को इसकी सख्त जरूरत है. कोहली की कप्तानी में भारत नंबर एक टेस्ट टीम बना और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी पहुंचा.

पीटरसन ने कहा , कोहली हमेशा चाहते हैं कि उनकी टीम हर हालात में अच्छा प्रदर्शन करे. पहले ऑस्ट्रेलिया और अब इंग्लैंड में उनकी कप्तानी में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है. कोहली अपने खिलाड़ियों में हमेशा जोश और जुनून भरते रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version