26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India-China Border Face-off : हरभजन सिंह की ‘गुगली’ से चीन को लगी जोरदार ‘मिर्ची’

लद्दाख की गलवान वैली (Galwan Valley) में चीनी सैनिकों से झड़प में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने के बाद देश में गुस्से का माहौल है और लोग चीन विरोधी नारे लगाते नजर आ रहे हैं. चीनी सामान (Boycott Chinese Goods) के बहिष्कार का आह्वान देश के कई शहरों में किया जा रहा है जिससे चीन परेशान हो गया है. चीनी सामान के विरोध में भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) भी आ गये हैं जिससे चीन को जबरदस्त मिर्ची लगी है.

लद्दाख की गलवान वैली (Galwan Valley) में चीनी सैनिकों से झड़प में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने के बाद देश में गुस्से का माहौल है और लोग चीन विरोधी नारे लगाते नजर आ रहे हैं. चीनी सामान (Boycott Chinese Goods) के बहिष्कार का आह्वान देश के कई शहरों में किया जा रहा है जिससे चीन परेशान हो गया है. चीनी सामान के विरोध में भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) भी आ गये हैं जिससे चीन को जबरदस्त मिर्ची लगी है.

दरअसल, पिछले दिनों हरभजन सिंह ने एक ट्वीट किया जो चीन को पसंद नहीं आ रहा है. भारतीय क्रिकेटर हरभजन ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि ‘शरीर एवं राष्ट्र…. दोनों को स्वस्थ रखने का एक ही उपाय है, ‘चीनी बन्द’… हरभजन की यह बात चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी (सीसीपी) के मुखपत्र कहे जाने वाले ग्लोबल टाइम्स की आंखों में चुभ रही है.

ग्लोबल टाइम्स को यह बता इतनी बुरी लगी कि उसने इस मामले को लेकर संपादकीय तक लिख दिया. चीन को ये पसंद नहीं आ रहा है कि कोई भारतीय सेलिब्रिटी चीन के सामान के बहिष्कार की बात कर रहा है. संपादकीय में लिखा गया है कि सीमा पर चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच झड़प के बाद भारत की जनता राष्ट्रवाद की बात कर रही है. वे “चीनी उत्पादों का बहिष्कार” करने की बात कर रहे हैं. भारतीय क्रिकेटर हरभजन चीनी प्रोडक्ट को बैन करने की बात कर रहे हैं. रिटायर्ड आर्मी मेजर रंजीत सिंह लोगों से चीनी सामान फेंकने को कह रहे हैं जो अच्छी बात नहीं है.

Also Read: ‘चीन की धरती थी तो हमारे सैनिक कहां शहीद हुए ?’, राहुल गांधी का पीएम मोदी से सवाल

इससे पहले हरभजन के ट्वीट पर अखबार के संपादक हु शी जिन की प्रतिक्रिया आ चुकी है. हु शी जिन ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि चीन उस दौर से काफी आगे निकल चुका है, जिसमें सेलिब्रिटीज विदेशी सामान के बहिष्कार की बात करते हैं. इस ‘प्रभावी’ व्यक्ति की भारत के सबसे मशहूर स्पोर्टस स्टार में गिनती होती है जो महान भारतीय संस्कृति की नकारात्मक और पिछड़ी छवि पेश कर रहा है.


हरभजन का ट्वीट

शरीर एवं राष्ट्र…. दोनों को स्वस्थ रखने का…

एक ही उपाय है, Thumbs up ” चीनी बन्द ” Thumbs up

शरीर के लिए *” देसी गुड”* और

राष्ट्र के लिए *”देसी Goods”*

यह वह ट्वीट है जिससे चीन चिढ़ गया है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें