India vs Sri Lanka: श्रीलंका के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी, अब तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाया

श्रीलंका को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से हराने के बाद टीम इंडिया की नजर टेस्ट सीरीज पर है. श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में भारत का पलड़ा भारी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2022 4:44 PM
an image

India vs Sri Lanka: श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में धमाकेदार जीत के बाद भारतीय टीम की नजर टेस्ट सीरीज पर है. 4 मार्च से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा.

श्रीलंका के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी, अबतक नहीं गंवाया एक भी सीरीज

श्रीलंका को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से हराने के बाद टीम इंडिया की नजर टेस्ट सीरीज पर है. श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में भारत का पलड़ा भारी रहा है. भारतीय टीम ने अबतक एक भी सीरीज नहीं गंवाया. श्रीलंकाई टीम ने 1982-83 में पहली बार टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा की थी. जिसमें दोनों टीमों के बीच केवल एक टेस्ट मैच खेला गया था, जो ड्रॉ पर खत्म हुआ था. उसके बाद से श्रीलंकाई टीम भारत में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पायी है.

Also Read: India vs Sri Lanka: मोहम्मद कैफ की चेतावनी- रोहित शर्मा से हाथ मिलाते हुए रहे सावधान, नहीं तो…

2015 में श्रीलंका ने भारत के खिलाफ आखिरी बार टेस्ट मैच जीता

भारत के खिलाफ श्रीलंका ने आखिरी बार 2015 में टेस्ट मैच जीता था. गाले में दोनों देशों के बीच 12 अगस्त से 15 अगस्त के बीच मुकाबला खेला गया था. जिसमें श्रीलंका ने भारत को 63 रन से हराया था. उसके बाद दोनों देशों के बीच 8 टेस्ट मैच खेले गये, जिसमें भारत ने 6 मैचों में शानदार जीत दर्ज किया है, तो दो मैच ड्रॉ पर खत्म हुए.

भारत और श्रीलंका के बीच 4 साल बाद खेली जाएगी टेस्ट सीरीज

भारत और श्रीलंका के बीच 4 साल के बाद टेस्ट सीरीज खेला जा रहा है. इससे पहले श्रीलंका ने 2017-18 में भारत का दौरा किया था. जिसमें तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने 1-0 से कब्जा किया था.

भारत-श्रीलंका टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. पहला टेस्ट मैच मोहाली में 4 मार्च से 8 मार्च के बीच खेला जाएगा. जबकि दूसरा टेस्ट मैच में बेंगलुरु में 12 मार्च से 16 मार्च तक खेला जाएगा.

Exit mobile version