World Cup: प्वाइंट्स टेबल में भारत की बादशाहत कायम, मैक्सवेल के तूफान से ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में

वर्ल्ड कप 2023 के प्वाइंट्स टेबल में भारत का दबदबा कायम है. भारत ने अबतक अपने सभी 8 मैचों में शानदार जीत दर्ज की है और 16 अंकों के साथ नंबर वन टीम बनी हुई है. भारत का नेट रन रेट +2.456 है. भारत ने सेमीफाइनल के लिए सबसे पहले क्वालीफाई किया.

By ArbindKumar Mishra | November 8, 2023 4:32 PM
an image

वर्ल्ड कप 2023 में अबतक 39 मैच पूरे हो चुके हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ रोमांचक मैच में ग्लेन मैक्वेल की विस्फोटक पारी के दमपर ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली. मैक्सवेल ने 128 गेंदों में 21 चौकों और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 201 रनों की पारी खेली.

प्वाइंट्स टेबल में भारत का दबदबा

वर्ल्ड कप 2023 के प्वाइंट्स टेबल में भारत का दबदबा कायम है. भारत ने अबतक अपने सभी 8 मैचों में शानदार जीत दर्ज की है और 16 अंकों के साथ नंबर वन टीम बनी हुई है. भारत का नेट रन रेट +2.456 है. भारत ने सेमीफाइनल के लिए सबसे पहले क्वालीफाई किया.

प्वाइंट्स टेबल के नंबर दो पर दक्षिण अफ्रीका का कब्जा

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भी सेमीफाइनल के लिए क्वलीफाई कर लिया है. 8 मैचों में 6 जीत और दो हार के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम 12 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल के दूसरे स्थान पर कब्जा जमा रखा है. अफ्रीका का नेट रन रेट +1.376 है.

World cup: प्वाइंट्स टेबल में भारत की बादशाहत कायम, मैक्सवेल के तूफान से ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में 3

अफगानिस्तान को हराकर ऑस्ट्रेलिया शान से सेमीफाइनल में

ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में अफगानिस्तान को 3 विकेट से हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर कब्जा कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने अबतक 8 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 6 मैचों में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया के कुल 12 अंक हैं और नेट रन रेट +0.861 है.

Also Read: दोहरे शतक के बावजूद मैक्सवेल नहीं तोड़ सके ईशान किशन का यह रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के एक बराबर अंक

न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के फिलहाल 8-8 अंक हैं. तीनों टीमों ने अपने 4-4 मैच जीते हैं और 4-4 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि नेट रन रेट के आधार पर न्यूजीलैंड की टीम चौथे नंबर पर है, तो पाकिस्तान पांचवें और अफगानिस्तान की टीम छठे स्थान पर पहुंच गई है. लगातार तीन मैच जीतने के बाद अफगानिस्तान की टीम पांचवें नंबर पर पहुंच गई थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद एक स्थान का उसे नुकसान उठाना पड़ा है.

Also Read: मैक्सवेल की पत्नी हैं भारतीय, दोहरे शतक पर ऐसे लुटाया प्यार

बांग्लादेश, श्रीलंका और इंग्लैंड का वर्ल्ड कप में सफर समाप्त

बांग्लादेश, श्रीलंका और इंग्लैंड का वर्ल्ड कप 2023 में सफर समाप्त हो चुका है. बांग्लादेश की टीम वर्ल्ड कप से सबसे पहले बाहर हुई, उसमें बाद इंग्लैंड और फिर श्रीलंका. प्वाइंट्स टेबल में अब तीनों टीमों का स्थान मायने नहीं रखता. हालांकि 8 मैचों में दो मैच जीतने के बाद बांग्लादेश की टीम 4 अंक के साथ 7वें नंबर पर बनी हुई है., तो श्रीलंका भी 4 अंक लेकर 8वें नंबर पर पहुंच गया है. नीदरलैंड की टीम 7 मैचों में 4 अंक लेकर 9वें और केवल एक मैच जीतकर इंग्लैंड की टीम 10वें नंबर पर बनी हुई है.

Exit mobile version