15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG: बिना मैच खेले भारत जीत सकता है सीरीज ? सौरव गांगुली ने पांचवें टेस्ट पर जतायी बड़ी चिंता

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पांचवें टेस्ट खेले जाने को लेकर चिंतित नजर आये. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाला पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच हो पाएगा या नहीं इसको लेकर वह अनिश्चित हैं.

England vs India 5th Test : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 10 सितंबर से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. लेकिन मुकाबले से ठीक एक दिन पहले भारतीय टीम को तब बड़ा झटका लगा, जब जूनियर फिजियो योगेश परमार कोरोना पॉजिटिव हो गये.

इधर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पांचवें टेस्ट खेले जाने को लेकर चिंतित नजर आये. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाला पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच हो पाएगा या नहीं इसको लेकर वह अनिश्चित हैं.

Also Read: IND vs ENG: टीम इंडिया पर कोरोना का साया, मैनचेस्टर टेस्ट से पहले एक और सदस्य पॉजिटिव, अभ्यास रद्द

मुख्य कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण के संक्रमित पाये जाने के बाद सहयोगी स्टाफ के एक अन्य सदस्य का परीक्षण पॉजिटिव आने के कारण टीम को गुरुवार को अपना अभ्यास सत्र रद्द करना पड़ा.

Also Read: IND vs ENG: आखिरी टेस्ट से पहले मुश्किल में टीम इंडिया, पुजारा और हिटमैन चोटिल, खेलना मुश्किल!

गांगुली ने कोलकाता में ‘मिशन डोमिनेशन’ पुस्तक के विमोचन के अवसर पर कहा, इस समय हम नहीं जानते कि मैच हो पाएगा या नहीं. उम्मीद है कि मैच होगा. खिलाड़ियों के आरटी पीसीआर परीक्षण के नतीजों का अभी इंतजार है. परमार के पॉजिटिव आने से टीम के पास अब एक भी फिजियो नहीं है.

शास्त्री के ओवल टेस्ट मैच के दौरान संक्रमित पाये जाने के बाद से मुख्य फिजियो नितिन पटेल पृथकवास पर हैं. पता चला है कि बीसीसीआई ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से फिजियो की सेवाएं मुहैया कराने के लिये कहा है.

बोर्ड के सूत्रों ने कहा, आरटी पीसीआर परीक्षण का नतीजा दिन में बाद में आएगा जिसके आधार पर मैच के बारे में फैसला किया जाएगा. खिलाड़ियों को अपने अपने कमरों में रहने के लिये कहा गया है तथा आरटी पीसीआर परीक्षण किये जा रहे हैं. भारत अभी पांच मैचों की शृंखला में 2-1 से आगे चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें