Loading election data...

T20 World Cup: भारत का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ, देखें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत के अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को होगी. सुपर चार में भारत को पांच मुकाबले खेलने हैं. बीसीसीआई ने इस बार काफी मजबूत टीम ऑस्ट्रेलिया भेजी है. भारत ट्रॉफी के प्रबल दावेदारों में एक है. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जायेगा.

By AmleshNandan Sinha | October 16, 2022 4:42 PM
an image

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वि पाकिस्तान के खिलाफ होगा. यह मुकाबला 23 अक्टूबर दिन रविवार को मेलबर्न में खेला जायेगा. भारत इस मैच में पिछले टी20 वर्ल्ड कप का बदला चुकाना चाहेगा, जहां पाकिस्तान ने उसे 10 विकेट से करारी मात दी थी. इस मुकाबले से पहले भारत को दो वार्म अप मैच भी खेलने हैं. पहला वार्म अप मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और दूसरा न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जायेगा.

टीम इंडिया तैयार

सुपर 12 चरण में रोहित शर्मा की सेना को अपना दूसरा मुकाबला क्वालीफायर के ग्रुप ए की दूसरी टीम के खिलाफ खेलना है, जिसका फैसला कुछ दिनों में होगा. यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जायेगा. पाकिस्तान के खिलाफ पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा. दूसरा मैच दोपहर 12:30 बजे से शुरू होगा. भारत का तीसरा मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 30 अक्टूबर को पर्थ में खेला जायेगा.

Also Read: T20 World Cup: रोहित शर्मा को इस 11 साल के गेंदबाज ने किया खासा प्रभावित, दे दिया स्पेशल गिफ्ट
6 नवंबर को आखिरी लीग मैच खेलेगा भारत

दक्षिण अफ्रीका और भारत का मैच शाम 04:30 बजे शुरू होगा. सुपर 12 चरण में भारत को अपना चौथा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. यह मैच एडिलेड में दोपहर 01:30 बजे से खेला जायेगा. सुपर 12 चरण के अपने पांचवें मुकाबले में भारत क्वालीफायर बी के पहले नंबर की टीम के खिलाफ खेलेगा. यह मैच छह नवंबर दिन रविवार को मेलबर्न में दोपहर 01:30 बजे से खेला जायेगा.

टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल 

23 अक्टूबर दिन रविवार – भारत बनाम पाकिस्तान – मेलबर्न – दोपहर 01:30 बजे से.

27 अक्टूबर दिन गुरुवार – भारत बनाम ए 2 – सिडनी – दोपहर 12:30 बजे से.

30 अक्टूबर दिन रविवार – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – पर्थ – शाम 04:30 बजे से.

02 नवंबर दिन बुधवार – भारत बनाम बांग्लादेश – एडिलेड – दोपहर 01:30 बजे से.

06 नवंबर दिन रविवार – भारत बनाम बी 1 – मेलबर्न – दोपहर 01:30 बजे से.

Also Read: T20 World Cup: जसप्रीत बुमराह को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने कह दी बड़ी बात, मोहम्मद शमी पर होंगी निगाहें
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.

स्टैंडबाय खिलाड़ी : मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर.

Exit mobile version