25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार्दिक, सूर्या या पंत में से किसे मिलेगी नंबर-3 पर बल्लेबाजी, बढ़ी सेलेक्टर्स की परेशानी

India for Sri Lanka tour: भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को 4-1 से मात देने के बाद अपने अगले अभियान की तैयारी शुरू कर दी है. भारतीय टीम जल्द ही श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होगी. सेलेक्टर्स को ये तय करने में काफी दिक्कत हो रही है कि टीम की कमान किसके हाथों में दिया जाए. वहीं तीसरे नंबर पर किस खिलाड़ी को जगह दी जाए. आइए जानते हैं वो 5 खास सवाल जो चयनकर्ताओं का कर रही है परेशान.

India for Sri Lanka tour: भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को 4-1 से मात देने के बाद अपने अगले अभियान की तैयारी शुरू कर दी है. भारतीय टीम जल्द ही श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होगी. जहां टीम इंडिया श्रीलंका के साथ 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलती हुई नजर आएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें, इन दोनों ही सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. अब इस दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान करना बाकी है. बता दें कि भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर का भी यह पहला दौरा रहेगा. इस दौरे को लेकर भारतीय टीम को कई नई परेशानी सता रही है. सेलेक्टर्स को ये तय करने में काफी दिक्कत हो रही है कि टीम की कमान किसके हाथों में दिया जाए. वहीं तीसरे नंबर पर किस खिलाड़ी को जगह दी जाए. आइए जानते हैं वो 5 खास सवाल जो चयनकर्ताओं का कर रही है परेशान.

India for Sri Lanka tour: ये है बड़ी समस्या

टी20 विश्व कप 2024 के बाद भारतीय टीम के तीन स्टार खिलाड़ी रोहित, कोहली और जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था. जिसके बाद से चयनकर्ता काफी परेशानी में हैं कि किस खिलाड़ी को सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान में उतारा जाए और किसे नंबर-3 पर बल्लेबाजी दी जाए. जैसा की हमने जिम्बाब्वे सीरीज के दौरान देखा कि शुभमन गिल ने पांचों मैचों में सलामी बल्लेबाजी की. शुरुआती 2 मैचों में उनके साथ अभिषेक शर्मा आए. फिर यशस्वी जायसवाल ने यह मोर्चा संभाला था. इसके बाद शुरुआती 2 मैचों में ऋतुराज गायकवाड़ ने तीसरे नंबर पर कमान संभाली थी. आखिरी 3 मैचों में अभिषेक शर्मा को नंबर तीन पर भेजा गया. मगर अब सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत की वापसी होगी, तो नंबर-3 पर किसे भेजा जाना है यह चयनकर्ताओं के लिए बड़ा सवाल खड़ा करेगा. अब देखन यह है कि किस खिलाड़ी को नंबर-3 पर बल्लेबाजी देते हैं और किसे मिलती है सलामी बल्लेबाजी.

India for Sri Lanka tour: क्या ऋषभ को मिलेगी वनडे टीम में जगह

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत लंबे समय से वनडे क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं. कार  एक्सीडेंट में चोटिल होने के बाद अब वह ठीक हो गए हैं और आईपीएल से लेकर टी20 विश्व कप जैसे मुकाबले भी खेल लिए हैं. मगर अभी तक उन्होंने रिकवरी के बाद वनडे क्रिकेट में कदम नहीं रखा है. सवाल ये है कि क्या वो वनडे यानी 50-50 ओवरों का मैच खेलने के लिए तैयार हैं? जबकि बतौर विकेटकीपर केएल राहुल पहले ही वनडे में मिडिल ऑर्डर में अपनी दावेदारी मजबूत रखे हुए हैं. दूसरी ओर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने अपने पिछले वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 108 रनों की शतकीय पारी खेली थी. ऐसे में सेलेक्टर्स को बतौर विकेटकीपर पंत, राहुल और संजू में से किसी एक को बाहर करना होगा. यदि तीनों सेलेक्ट होते हैं, तो फिर प्लेइंग-11 में बतौर बल्लेबाज किसे एंट्री मिलेगी, यह भी देखना होगा.

India for Sri Lanka tour: क्या श्रेयस-ईशान को मिलेगी टीम में जगह

यहां एक और सवाल सभी चयनकर्ता के मन में उठ रहा है कि काफी समय से टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को श्रीलंका के साथ होने वाले सीरीज के लिए टीम में जगह दी जाए या नहीं? इन दोनों खिलाड़ी ने पिछले साल घरेलू क्रिकेट खेलने से इनकार कर दिया था. तब बीसीसीआई ने दोनों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था. जबकि श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को IPL 2024 में चैंपियन बनाया है. उस समय केकेआर टीम के मेंटोर गौतम गंभीर ही थे, जो अब भारतीय टीम के हेड कोच हैं. गंभीर भी अय्यर को इस दौरे पर साथ ले जाना चाहेंगे. जबकि ईशान को लेकर अब भी सवाल बना हुआ है. अब देखना होगा कि चयनकर्ता इन दोनों पर क्या फैसला करते हैं?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें