13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहली के शतक और जडेजा के ‘पंजे’ ने निकाला दक्षिण अफ्रीका का दम, भारत की रिकॉर्ड 8वीं जीत

भारत ने ईडन गार्डन्स में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. विराट कोहली के नाबाद 101 रनों की रिकॉर्ड शतकीय पारी और श्रेयस अय्यर के 77 रनों की पारी के दम पर 50 ओवर में 5 विकेट खोकर भारत ने 326 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. फिर दक्षिण अफ्रीका को 27.1 ओवर में केवल 83 रन पर ढेर कर दिया.

भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के 37वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 243 रन से हराकर लगातार 8वीं जीत दर्ज की. इसके साथ ही भारत ने विराट कोहली को 35वें जन्मदिन पर जीत का तोहफा दिया. भारत की जीत में विराट कोहली और रविंद्र जडेजा की बड़ी भूमिका रही. विराट कोहली ने नाबाद 101 रनों की पारी खेली, फिर गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा ने अपना ‘पंजा’ खोला.

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया था 327 रन का लक्ष्य

भारत ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. विराट कोहली के नाबाद 101 रनों की रिकॉर्ड शतकीय पारी और श्रेयस अय्यर के 77 रनों की पारी के दम पर 50 ओवर में 5 विकेट खोकर भारत ने 326 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. फिर दक्षिण अफ्रीका को 27.1 ओवर में केवल 83 रन पर ढेर कर दिया.

रविंद्र जडेजा ने खोला ‘पंजा’

भारत की ओर से ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने घातक गेंदबाजी की और पंजा खोला. उन्होंने 9 ओवर की गेंदबाजी में 33 रन देकर पांच विकेट चटकाए. इसके अलावा भारत की ओर से मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए. जबकि मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया.

Also Read: विराट कोहली ने 14 साल पहले ईडन गार्डन्स में ही लगाया था पहला वनडे शतक, 49वां भी कोलकाता में ही जमाया

भारत की वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 8वीं जीत

भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 8 मैच जीतकर रिकॉर्ड बनाया है. भारत ने 2003 वर्ल्ड कप में भी लगातार 8 मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया था. वर्ल्ड कप में लगातार मैच जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है. ऑस्ट्रेलिया ने 2003 और 2007 में लगातार 11 मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया था. इसके अलावा इस सूची में न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है. न्यूजीलैंड ने 2015 में लगातार 8 मैचों में जीत दर्ज की थी.

Also Read: 49th Century: विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

दक्षिण अफ्रीका के केवल चार बल्लेबाजों ने छुआ दहाई का आंकड़ा

भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के सामने दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी पूरी तरह से ध्वस्त हो गई. वर्ल्ड कप 2023 में तूफानी बल्लेबाजी आक्रमण से खौफ पैदा करने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम जब भारत के सामने आई, तो उसके स्टार बल्लेबाज कुछ नहीं कर पाए. दक्षिण अफ्रीका की खराब बल्लेबाजी को इसी से समझा जा सकता है कि उसके केवल चार बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को छू पाए. कप्तान तेंबा बावूमा 11, रासी वैन डेर डुसेन 13, डेविड मिलर 11 और जेनसन ने 14 रनों की पारी खेली.

लगातार 8वीं जीत के बाद भारत के 16 अंक

वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 8वीं जीत दर्ज कर भारत ने प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर अपनी स्थिति को मजूबत कर लिया है. भारत के 8 मैचों में जीत के बाद 16 अंक हो गए हैं. भारत का नेट रन रेट +2.456 हो गया है. जबकि भारत से हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका के पॉजिशन पर तो कोई असर नहीं पड़ा, लेकिन उसका नेट रन रेट +1.376 हो गया है. दक्षिण अफ्रीका के 8 मैचों में 6 जीत के बाद 12 अंक हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें