Loading election data...

T20 World Cup: भारत वर्ल्ड कप जीतने आया है, हम नहीं, बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन की दो टूक

भारत और बांग्लादेश की टीमें बुधवार को एक-दूसरे के आमने सामने होंगे तो यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बारिश के कारण मैच बाधित होगा. अगर ऐसा हुआ तो भारत को नुकसान होगा. हालांकि बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन भारत को जीत का प्रबल दावेदार मान रहे हैं.

By Agency | November 1, 2022 6:46 PM

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को यह स्वीकार करने में कोई गुरेज नहीं की कि उनकी टीम टी20 विश्व कप में खिताब की दावेदार नहीं है और भारत के खिलाफ बुधवार को होने वाले मैच में जीत उलटफेर मानी जायेगी. बांग्लादेश और भारत दोनों के तीन मैचों में चार-चार अंक हैं. शाकिब ने मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ‘हम यहां विश्व कप जीतने के लिए नहीं आये हैं लेकिन भारत कप जीतने के लक्ष्य के साथ आया है. अगर हम कल जीत दर्ज करते हैं तो यह उलटफेर भरी जीत होगी. भारत कल जीत का प्रबल दावेदार होगा.’

मौसम से हो रही खिलाड़ियों को परेशानी

एडिलेड का सर्द मौसम परेशानियां खड़ी कर सकता है और ऐसे में परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाना महत्वपूर्ण होगा. शाकिब अल हसन ने कहा, ‘यह थोड़ा परेशानी भरा होगा. होबार्ट में बड़ी ठंड थी और यहां भी ठंड है. ठंड से सामंजस्य बिठाना मुश्किल होता है लेकिन अधिकतर खिलाड़ी कभी न कभी यहां खेले हैं. आप मौसम को नहीं बदल सकते. हमें इससे तालमेल बिठाना होगा.’

Also Read: T20 World Cup: सूर्यकुमार यादव ने मोहम्मद रिजवान को छोड़ा पीछे, टी20 में बनाया खास रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव पर होंगी निगाहें

शाकिब को सूर्यकुमार यादव को पिछले एक साल में भारत का सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज बताने में झिझक नहीं लेकिन उन्होंने कहा कि बांग्लादेश को प्रत्येक भारतीय बल्लेबाज पर नजर रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘अगर आप अच्छा नहीं खेलते हो तो आप भारत के लिए विश्वकप नहीं खेल रहे होते. उनका बल्लेबाजी क्रम बेजोड़ है.’ शाकिब ने मैच के लिए अपनी रणनीति का खुलासा नहीं किया.

रणनीति का नहीं किया खुलासा

उन्होंने कहा, ‘हम रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगे लेकिन यह जरूरी नहीं कि वह कारगर साबित होगी. हमारे सभी 11 खिलाड़ी काबिल हैं और हम अपने मजबूत पक्षों के सहारे अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.’ बता दें कि स्थानीय मौसम विभाग ने बुधवार को बारिश की 60 फीसदी संभावना व्यक्त की है. अगर बारिश के कारण यह मैच रद्द होता है तो भारत को बड़ा नुकसान होगा. भारत यह मुकाबला जीतकर अपने सेमीफाइनल के स्थान को पक्का करना चाहेगा.

Next Article

Exit mobile version