Loading election data...

Final में भारत… ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका- कौन होगा दूसरा फाइनलिस्ट, जानिए क्या होगी रोहित की रणनीति

न्यूजीलैंड को धूल चटाकर भारतीय क्रिकेट टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई है. बीते 10 मैचों में टीम इंडिया एक भी मैच नहीं हारी है. जीत का सिलसिला आज वानखेड़े स्टेडियम में भी जारी रहा. जहां सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर नया इतिहास रच दिया.

By Pritish Sahay | November 16, 2023 12:52 AM
undefined
Final में भारत... ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका- कौन होगा दूसरा फाइनलिस्ट, जानिए क्या होगी रोहित की रणनीति 10

न्यूजीलैंड को धूल चटाकर भारतीय क्रिकेट टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई है. बीते 10 मैचों में टीम इंडिया एक भी मैच नहीं हारी है. जीत का सिलसिला आज वानखेड़े स्टेडियम में भी जारी रहा. जहां सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर नया इतिहास रच दिया. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 397 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था, लेकिन कीवी टीम 48.5 ओवर में 327 रन बनाकर आउट हो गई.

Final में भारत... ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका- कौन होगा दूसरा फाइनलिस्ट, जानिए क्या होगी रोहित की रणनीति 11

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 397 रन बनाए और इस तरह से विश्व कप के नॉकआउट चरण में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया. टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के भी 20 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया.

Final में भारत... ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका- कौन होगा दूसरा फाइनलिस्ट, जानिए क्या होगी रोहित की रणनीति 12

अहमदाबाद में रविवार को होने वाले फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा. दो बार का चैंपियन भारत इससे पहले 1983, 2003 और 2011 में फाइनल में पहुंचा था.

Final में भारत... ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका- कौन होगा दूसरा फाइनलिस्ट, जानिए क्या होगी रोहित की रणनीति 13

भारतीय टीम इससे पहले 1987, 1996, 2015 और 2019 में भी सेमीफाइनल पहुंची था, लेकिन उस समय इंडिया सेमीफाइनल हार गई थी. 2019 में मैनचेस्टर में खेले गये सेमी फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया न्यूजीलैंड से हार गई थी. आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत ने उस हार का भी हिसाब चुकता कर लिया.

Final में भारत... ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका- कौन होगा दूसरा फाइनलिस्ट, जानिए क्या होगी रोहित की रणनीति 14

भारत की ओर से विराट कोहली ने 117 गेंद पर 113 रन बनाए. वहीं श्रेयस अय्यर ने 70 गेंद पर 105 रन बनाकर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. इन दोनों ने 128 गेंद पर 163 रन जोड़े, जो जीत के लिए काफी अहम बनी.

Final में भारत... ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका- कौन होगा दूसरा फाइनलिस्ट, जानिए क्या होगी रोहित की रणनीति 15

विराट कोहली ने 106 गेंद पर अपना शतक पूरा करके सचिन तेंदुलकर के सामने उनका वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड तोड़ा. वह वनडे में शतकों का अर्धशतक पूरा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस पारी के दौरान किसी एक विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने के तेंदुलकर के रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. बता दें तेंदुलकर ने 2003 में 673 रन बनाये थे.  

Final में भारत... ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका- कौन होगा दूसरा फाइनलिस्ट, जानिए क्या होगी रोहित की रणनीति 16

वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 29 गेंद पर शानदार 47 रन की तूफानी पारी खेलकर भारत को तेज शुरुआत दिलाई. इस बीच शुभमन गिल रिटायर्ड हर्ट हो गये, हालांकि अंतिम ओवर में उन्होंने वापसी की और कुल 66 गेंद पर नाबाद 80 रन की बेहतरीन पारी खेली. केएल राहुल 20 गेंद पर 39 रन बनाकर नाबाद रहे.

Final में भारत... ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका- कौन होगा दूसरा फाइनलिस्ट, जानिए क्या होगी रोहित की रणनीति 17

शमी ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 57 रन देकर सात विकेट लेकर भारतीय टीम की जीत में अहम रोल निभाया. यह पहला मौका है जबकि भारत के किसी गेंदबाज ने वनडे मैच में सात विकेट हासिल किये हो.

Final में भारत... ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका- कौन होगा दूसरा फाइनलिस्ट, जानिए क्या होगी रोहित की रणनीति 18

इधर भारत  के विशाल लक्ष्य  का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने दो विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिये. एक समय दो विकेट पर न्यूजीलैंड महज 39 रन के स्कोर पर था. हालांकि इस बीच डेरिल मिचेल और कप्तान केन विलियमसन ने तीसरे विकेट के लिए 181 रन की मजबूत साझेदारी की.

Exit mobile version