19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईसीसी टी20 रैंकिंग में भारत को इंग्लैंड पर सात अंक की बढ़त, ऑस्ट्रेलिया को घरेलू सीरीज में हराया

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को घरेलू टी20 सीरीज में हराकर अपनी टी20 रैंकिंग में और अधिक सुधार कर लिया है. भारत ने दूसरे नंबर पर काबिज इंग्लैंड पर और अधिक बढ़त बना ली. ऑस्ट्रेलिया आईसीसी की ओर से जारी ताजा रैंकिंग में छठे स्थान पर खिसक गया है. पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीम तीसरे स्थान पर है.

दुबई : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की श्रृंखला में हराकर आईसीसी टी20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज इंग्लैंड पर बढ़त सात अंक की कर ली है. पहले मैच में मिली हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने नागपुर में श्रृंखला में बराबरी की और हैदराबाद में तीसरा वनडे और श्रृंखला अपने नाम कर ली. भारत को इससे एक अंक का फायदा मिला और अब उसके 268 अंक है जबकि इंग्लैंड उससे सात अंक पीछे है.

दक्षिण अफ्रीका से भी जीत का लक्ष्य रखेगा भारत

भारत को अब दक्षिण अफ्रीका से श्रृंखला खेलनी है जिससे शीर्ष पर अपनी जगह और पुख्ता करने का मौका मिलेगा. दक्षिण अफ्रीका 258 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है और वह भी बुधवार से शुरू हो रही श्रृंखला के जरिये अपनी रैंकिंग बेहतर कर सकता है. पाकिस्तान ने इंग्लैंड को कराची में चौथे टी20 में हराकर भारत को इंग्लैंड पर बढ़त पक्की करने में मदद की. पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका दोनों तीसरे स्थान पर हैं.

Also Read: IND vs AUS: रोहित शर्मा ने बताया जीत के हीरो का नाम, अब नजरें साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज पर
पाकिस्तान भी कर सकता है रैंकिंग में सुधार

पाकिस्तान को अभी इंग्लैंड से तीन मैच और खेलने हैं और वह अपनी रैंकिंग में सुधार कर सकता है. इंग्लैंड बाकी तीन में से एक भी मैच जीतने पर दूसरे स्थान पर बना रहेगा. विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया छठे स्थान पर खिसक गया है. रविवार को एक शानदार मैच में भारत ने हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया. सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ने 104 रनों की साझेदारी की और दोनों ने अर्धशतक भी जड़ा.

बुधवार से शुरू होगा भारत और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला

दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत पहुंच गयी है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मुकाबला 28 सितंबर को खेला जायेगा. पहला मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जायेगा. दूसरा मुकाबला दो अक्टूबर गांधी जयंती के दिन गुवाहाटी में खेला जायेगा. तीसरा और आखिरी टी20 मैच इंदौर में चार अक्टूबर को खेला जायेगा. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम छह, नौ और 11 अक्टूबर को तीन वनडे इंटरनेशनल खेलेगी.

Also Read: T20 World Cup 2022: दिनेश कार्तिक को अधिक मौका देना चाहते हैं रोहित शर्मा, जानें क्या बोले कप्तान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें