भारत ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के अर्धशतक के बाद तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) की शानदार गेंदबाजी से वेस्टइंडीज को दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 44 रन से हराकर तीन मैचों की शृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली. इसके साथ ही भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.
भारत ने वेस्टइंडीज को लगातार 11 वनडे सीरीज में हराया
भारत ने वेस्टइंडीज को लगातार 11 वनडे सीरीज में हराया और किसी एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक बार वनडे सीरीज जीतने के पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. पाकिस्तान ने जिंबाब्वे को लगातार 11 वनडे सीरीज में हराया. इसके अलावा पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को भी लगातार 9 सीरीज में हराया है. भारत ने श्रीलंका को भी लगातार 9 वनडे सीरीज में हराया है. जबकि दक्षिण अफ्रीका ने भी जिंबाब्वे के खिलाफ लगातार 9 वनडे सीरीज में जीत का रिकॉर्ड बनाया है.
Also Read: तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने रचा इतिहास, आते ही तोड़ा 24 साल का रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने टीम इंडिया को संकट से उबारा
वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया. वेस्टइंडीज का फैसला उस समय सही साबित हुआ, जबकि भारतीय टीम को केवल 43 रन पर तीन झटका लग गया. सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा केवल 5 रन बनाकर आउट हो गये. फिर ओपनिंग करने आये ऋषभ पंत 18 रन पर पवेलियन लौट गये. फिर विराट कोहली भी केवल 18 रन पर आउट हो गये. तीन विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने चौथे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को संकट से उबारा. केएल राहुल 49 रन पर आउट हुए, तो सूर्यकुमार यादव 64 रन बनाये. दोनों के बेहतरीन प्रदर्शन से भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 237 रन बनाया.
प्रसिद्ध कृष्णा ने वेस्टइंडीज के चार बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन
भारत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को प्रसिद्ध कृष्णा ने लगातार झटका दिया. उन्होंने 9 ओवर में केवल 12 रन देकर 4 विकेट चटकाये. कृष्णा के झटकों से वेस्टइंडीज की टीम उबर नहीं सकी और 46 ओवर में 193 रन पर सिमट गयी. उनके अलावा शार्दुल ठाकुर ने 41 रन देकर दो विकेट लिये जबकि मोहम्मद सिराज ने एक विकेट झटका. स्पिनर युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर और दीपक हुड्डा को भी एक एक विकेट मिला.