IND vs BAN: धोनी के खिलाफ बांग्लादेश की इस हरकत को कभी नहीं भूलेगा भारत, तस्वीर देख खून खौल उठता है
एशिया कप 2016 में भारत और बांग्लादेश की टीमें फाइनल में पहुंची थीं. मुकाबले से एक दिन पहले कप्तान धोनी के कटे सिर वाला पोस्टर सोशल मीडिया में शेयर कर दिया गया था. जिसके बाद तस्वीर इंटरनेट में आग की तरह फैल गई. हर भारतीय फैन्स गुस्से में था. बताया गया था कि उस तस्वीर को फोटो शॉप कर बनाया गया था.
वर्ल्ड कप 2023 के 17वें मुकाबले में आज भारत और बांग्लादेश के बीच भिड़ंत होगी. मैच दोपहर दो बजे से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. जब-जब दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं, तो भारत और बांग्लादेश के क्रिकेट फैन्स में भी जुबानी जंग शुरू हो जाती है. लेकिन हाल के कुछ वर्षों में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हों या फिर वहां के फैन्स और मीडिया वालों ने ऐसी-ऐसी हरकतें की हैं, जिससे दोनों देशों के रिश्ते तक प्रभावित हो गए.
जब धोनी के कटे सिर वाला पोस्टर किया गया था वायरल
आज जब भारत और बांग्लादेश की टीमें वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले में आमने-सामने होंगी, तो 7 साल पहले पड़ोसियों ने जो घाव दिया था, वह अचानक हरा हो गया और हर भारतीय क्रिकेट फैन्स के दिलों-दिमाग में छा गया है. दरअसल 2016 एशिया कप के दौरान भारत-बांग्लादेश मुकाबले के ठीक एक दिन पहले भारत के महान कप्तान और लीजेंड क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के कटे सिर वाला पोस्टर वायरल किया गया था. जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया था कि दोनों देशों के रिश्ते तक बिगड़ गए थे.
Also Read: CWC 2023: नीदरलैंड ने 16 साल बाद वर्ल्ड कप में दर्ज की जीत, कैसे किया यह कारनामा?
क्या है पूरा मामला
दरअसल एशिया कप 2016 में भारत और बांग्लादेश की टीमें फाइनल में पहुंची थीं. मुकाबले से एक दिन पहले कप्तान धोनी के कटे सिर वाला पोस्टर सोशल मीडिया में शेयर कर दिया गया. जिसके बाद तस्वीर इंटरनेट में आग की तरह फैल गई. हर भारतीय फैन्स गुस्से में था. बताया गया था कि उस तस्वीर को फोटो शॉप कर बनाया गया था. पोस्टर में धोनी के कटे सिर को बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद के हाथों में दिखाया गया था.
एशिया कप जीतकर भारत ने बांग्लादेश को दिया था करारा जवाब
बांग्लादेश की हरकत का जवाब भारत ने एशिया कप का फाइनल मुकाबला जीतकर लिया था. एशिया कप टी20 का फाइनल मुकाबला 6 मार्च 2016 को मीरपुर में खेला गया था. उस मैच में बांग्लादेश की टीम ने 15 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 120 रन का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में भारतीय टीम ने 13.5 ओवर में ही 2 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया और ट्रॉफी भी जीत लिया था. भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंद डाला था. उसे मैच में शिखर धवन ने 60 और विराट कोहली ने 41 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी.
धोनी ने बांग्लादेशी खिलाड़ी को सिखाया था सबक
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2015 में भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर गई थी. तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 18 जून को ढाका में खेला गया था. उस मैच में मुस्तफिजुर रहमान ने डेब्यू किया था. लेकिन अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने मैदान पर ऐसा कुछ कर दिया, जिससे मैदान पर शांत रहने वाले धोनी को भी गुस्सा आ गया. उसके बाद माही ने ऐसा किया, जिससे मुस्तफिजुर को सबक मिल गई. दरअसल जब भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही थी, तो मुस्तफिजुर गेंदबाजी करने के बाद बार-बार बल्लेबाजों के लाइन में आ जा रहे थे. जिससे बल्लेबाजों को रन लेने में दिक्कत हो रही थी. ये ही हरकत उसके धोनी के साथ भी किया, तो कैप्टन कूल ने अपना आपा खो दिया और मुस्तफिजुर को धक्का मारते हुए अपना रन पूरा किया. इससे पहले अंपायर ने भी मुस्तफिजुर को कई बार इसके लिए रोका था, लेकिन वो नहीं माने.
बांग्लादेश के खिलाफ जीत की लय जारी रखने उतरेगी भारतीय टीम
भारतीय टीम एकदिवसीय विश्व कप मैच में गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसकी कोशिश शानदार लय जारी रखते हुए टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज करने की होगी. कप्तान रोहित शर्मा की टीम विश्व कप में हाल ही में दो मैचों में उलटफेर और भारत के खिलाफ पिछले चार मैचों में बांग्लादेश के रिकॉर्ड को देखते हुए इस मुकाबले में कोई जोखिम लेने से बचना चाहेगी. बांग्लादेश ने पिछले चार एकदिवसीय में से तीन में भारत को शिकस्त दी है. इसमें सबसे हालिया मैच एशिया कप का है जहां उसने भारतीय टीम को छह रन से हराया था.
टीमें:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन इशान किशन ,सूर्यकुमार यादव.
बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हसन शंटो, तौहीद हृदय, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नासुम अहमद, महेदी हसन, तास्किन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शरीफुल इस्लाम और तंजीम हसन साकिब.