India vs New Zealand 2nd T20I: रांची का जेएससीए स्टेडियम शुक्रवार 19 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होनेवाले टी-20 मुकाबले के लिए तैयार है. स्टेडियम में लगभग दो साल के बाद कोई इंटरनेशनल मैच खेला जायेगा. इससे पहले 2019 में जेएससीए स्टेडियम में भारत-दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेला गया था. यहां टी-20 मुकाबला चार साल बाद हो रहा है. यहां आखिरी टी-20 मैच सात अक्तूबर 2017 को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. मैच के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीमें गुरुवार को दोपहर बाद रांची पहुंचेंगी. टीमें एयरपोर्ट से सीधे होटल रेडिशन ब्लू पहुंचेगी.
100 फीसदी रहा है जीत का रिकॉर्ड : जेएससीए स्टेडियम में भारतीय टीम की जीत का रिकॉर्ड 100 फीसदी रहा है. भारतीय टीम ने इस स्टेडियम में अब तक दो टी-20 मैच खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है. यहां पहला टी-20 मुकाबला 12 फरवरी 2016 को भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 69 रन से जीत दर्ज की थी. दूसरा टी-20 मैच सात अक्तूबर 2017 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया, जिसमें भारत ने कंगारू टीम को नौ विकेट से हराया. राज्य सरकार ने कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच के दौरान स्टेडियम के अंदर खाने-पीने की चीजों के इस्तेमाल पर लगायी गयी पाबंदी भी हटा दी है.
आपदा प्रबंधन विभाग ने इसे लेकर आदेश जारी किया है. कहा है कि अपवाद स्वरूप मैच में खाना उपलब्ध कराने की अनुमति दी जाती है. वहीं स्टेडियम में हर व्यक्ति का मास्क पहनना अनिवार्य होगा. यह सुनिश्चित करने के लिए झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन वोलेंटियर प्रतिनियुक्त करेगा. स्टेडियम में प्रवेश के पहले सबके हाथों को अच्छी तरह सैनिटाइज कराया जायेगा. साथ ही मैच के एक दिन पहले पूरे स्टेडियम, खास तौर पर कुर्सियों और रेलिंग को सैनिटाइज कराया जायेगा.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : स्टेडियम में 19 नवंबर को आयोजित होनेवाले मैच को लेकर पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. पुलिस मुख्यालय की ओर से बुधवार को 12 डीएसपी की प्रतिनियुक्ति की गयी. मैच की सुरक्षा को लेकर बुधवार की देर रात राजधानी के सभी होटलों में जांच अभियान चलाया गया. होटलों के रजिस्टर और वहां ठहरे हुए लोगों की जांच की गयी.