नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने शुक्रवार को भारत की ‘बेंच स्ट्रेंथ’ तैयार करने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को श्रेय देते हुए कहा कि इस लुभावनी लीग में लगातार विश्व स्तरीय खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने से मौजूदा क्रिकेटरों को काफी फायदा मिला है. आईपीएल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेलने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और इशान किशन (Ishan Kishan) ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टी-20 श्रृंखला में शानदार पारियां खेली और तेंदुलकर ने उनकी सफलता का श्रेय लीग को दिया.
तेंदुलकर रायपुर में चल रही ‘रोड सेफ्टी विश्व सीरीज’ में इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने पीटीआई से कहा, ‘हां, सूर्यकुमार और इशान दोनों खेलने के लिए तैयार हैं क्योंकि मैं शुरू से मानता रहा हूं कि आईपीएल के शुरू होने से खिलाड़ियों को मदद मिली है.’ उन्होंने कहा, ‘क्योंकि तब हम खेलते थे, मैं वसीम (अकरम) के खिलाफ नहीं खेला था, जब हम आस्ट्रेलिया में खेले, मैं (शेन) वार्न या (क्रेग) मैकडरमोट या मर्व ह्यूज के खिलाफ नहीं खेला था. हम वहां जाते और हमें पता लगाना पड़ता कि क्या हुआ है.’
तेंदुलकर ने कहा कि आईपीएल ने खिलाड़ियों को शीर्ष सितारों से कंधे से कंधा मिलाने और सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने का मौका प्रदान किया. उन्होंने कहा, ‘आईपीएल की मदद से, मेरा मतलब है कि कल जब मैं मैच देख रहा था तो सूर्यकुमार बल्लेबाजी कर रहा था और जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स उसे गेंदबाजी कर रहे थे और कमेंटेटर ने कहा कि सूर्य के लिए यह नया नहीं है क्योंकि वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेल चुका है.’
उन्होंने कहा, ‘दोनों आर्चर और स्टोक्स राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं, इसलिए यह कुछ भी नया नहीं था और वह (सूर्य) जानता है कि वे क्या करते हैं और वह उनके खिलाफ पहले ही खेल चुका है. इसलिए यह पहली बार नहीं था.’ तेंदुलकर ने कहा, ‘यही कारण है कि मैं कह रहा हूं कि ये दोनों खिलाड़ी भारत के लिए खेलने के लिए तैयार हैं.
तेंदुलकर ने कहा कि यह दिखाता है कि हमारी टीम की ‘बेंच स्ट्रेंथ’ क्या है, यह सचमुच काफी मजबूत है. इसलिए अब हमारे क्रिकेट की खूबसूरती यही है कि ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो खेलने के लिये तैयार हैं. रोड सेफ्टी विश्व सीरीज के लिए फिर से मैदान में उतरने को लेकर तेंदुलकर ने कहा, ‘ड्रेसिंग रूम में फिर से वापसी करना विशेष अहसास है.’
Posted By: Amlesh Nandan.