11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WTC FINAL में भारत के खराब प्रदर्शन पर फूंटा रवि शास्त्री का गुस्सा, रोहित ब्रिगेड से पूछा– देश बड़ा या IPL?

WTC Final में भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद अब टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री काफी भड़के हुए नजर आए हैं. रवि शास्त्री ने प्लेयर्स से पूछा कि आईपीएल बड़ा है कि देश.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की स्थिति काफी खराब दिख रही है. लंदन के द ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के 469 रनों के जवाब में भारतीय टीम की पहली पारी सिर्फ 296 रनों पर सिमट गई. पहली पारी में खासतौर पर भारतीय टीम का टॉप आर्डर बुरी तरह से फ्लॉप नजर आया. कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं सके. वहीं भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद अब टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री काफी भड़के हुए नजर आए हैं. उन्होंने टीम के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद ये भी सवाल किया है कि प्लेयर्स के लिए देश बड़ा है या आईपीएल.

टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन से खफा हुए रवि शास्त्री

भारतीय टीम के पूर्व कोच और दिग्गज खिलाड़ी रहे रवि शास्त्री ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद अपनी नाराजगी जताई है. रवि ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा कि ‘आईपीएल या देश के लिए खेलना दोनों में से क्या ज्यादा महत्वपूर्ण है. अगर आप फ्रेंचाइजी क्रिकेट को प्राथमिकता देते है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतना भूल जाए. अगर आपके लिए देश के लिए खेलना जरूरी है तो बीसीसीआई को कॉन्ट्रेक्ट में ये नियम बनाना चाहिए कि उन्हें एक ऐसे प्लेयर की जरूरत है जिसे देश के लिए खेलने क इंट्रस्ट हो.

शास्त्री ने बीसीसीआई को दिया बड़ा सुझाव

रवि शास्त्री ने आगे कहा कि ‘बीसीसीआई को सबसे पहले आईपीएल में यह नियम लाना चाहिए कि अगर कोई स्टार खिलाड़ी लीग खेल रहा है तो उसे कभी भी बाहर किया जा सकता है क्योंकि उन खिलाड़ियों की जरुरत कई बड़े टूर्नामेंट्स में देश के लिए हो सकती है.’ बता दें कि भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर आईसीसी डबल्यूटीसी फाइनल की पहली पारी में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुआ था. टॉप ऑर्डर का कोई भी बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए थे.

Also Read: Wrestlers Protest: 15 जून के बाद फिर धरना देंगे पहलवान, एशियन गेम्स खेलने को लेकर भी दिया बड़ा बयान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें