17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में इस नंबर पर पहुंचा भारत

World Test Championship points table: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में बुरी तरह रौंदकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दावेदारी मजबूत कर ली है. भारत अंक तालिका में अब भी दूसरे नंबर पर ही है, लेकिन उसके अंक प्रतिशत में सुधार हुआ है, जबकि ऑस्ट्रेलिया का अंक प्रतिशत घट गया है.

World Test Championship Points Table: भारत ने नागपुर में पहले टेस्ट मैच में तीसरे दिन ही वर्ल्ड की नंबर वन टेस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हरा दिया है. यह सीरीज भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का आखिरी मौका है. टीम इंडिया ने पहला मुकाबला जीतकर फाइनल के लिए अपने दावेदारी और अधिक मजबूत कर दी है. रोहित शर्मा की टीम इस समय प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर बरकरार है.

रोहित शर्मा ने जड़ा शतक

टीम इंडिया की इस बड़ी जीत में कप्तान रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन का विशेष योगदान है. रोहित ने जहां शतक जड़ा. वहीं, अक्षर और जडेजा ने अर्धशतकीय पारी खेली. अश्विन ने दोनों पारियों में आठ विकेट चटकाये, जबकि जडेजा के खाते में सात विकेट आये. तेज गेंदबाजों ने भी शुरुआती विकेट झटककर टीम इंडिया के स्पिनरों को आत्मविश्वास से भर दिया.

Also Read: सर रविंद्र जडेजा को यह काम करना पड़ा महंगा, आईसीसी ने लगाया भारी जुर्माना, भरना होगा इतना पैसा भारत के जीत प्रतिशत में हुआ सुधार

जीत के साथ, भारत ने चार मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली और डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में अपने जीत प्रतिशत में भी सुधार किया. इस मुकाबले से पहले भारत का टेस्ट में 58.93 का जीत प्रतिशत था. टीम इंडिया वर्तमान में तालिका में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर है. भारत के पास अब 61.67 का जीत प्रतिशत है. जबकि ऑस्ट्रेलिया, जिसे अपना WTC फाइनल बर्थ बुक करने के लिए ड्रा की आवश्यकता थी, ने अपनी जीत का प्रतिशत 75.56 प्रतिशत से घटाकर 70.83 कर लिया.

Undefined
Wtc points table: ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में इस नंबर पर पहुंचा भारत 2
पिछली बार भी फाइनल में पहुंचा था भारत

भारत पिछले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का उपविजेता हैं. भारत को इस बार भी फाइनल में पहुंचने के लिए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के शेष तीन मैचों में से कम से कम दो जीतने की आवश्यकता है. पिछली बार भारत को फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. न्यूजीलैंड की टीम इस बार अंक तालिका में आठवें नंबर पर है. श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका, तालिका में तीसरे और चौथे स्थान पर हैं. इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश डब्ल्यूटीसी फाइनल की दौड़ से बाहर हो गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें