Loading election data...

T20 World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए भारत तैयार, मेलबर्न पहुंची टीम इंडिया, देखें VIDEO

पाकिस्तान के खिलाफ महा मुकाबले से पहले भारतीय टीम मेलबर्न पहुंच चुकी है. टीम ने पर्थ में दो अभ्यास मैच वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला. जिसमें एक में जीत और एक में हार मिली. वहीं भारत ने ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ ब्रिस्बेन में एक अभ्यास मैच खेला और जीत हासिल की.

By AmleshNandan Sinha | October 20, 2022 9:27 PM

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला रविवार 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ है. इसके लिए टीम इंडिया मेलबर्न पहुंच चुकी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसका एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हाई वोल्टेज होता है. स्टेडियम दर्शकों से भरा होता है. इस मुकाबले की सारी टिकटें कुछ ही घंटों में बिक गयी थी.

बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो

इस महीने की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद से रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने पर्थ में दो अभ्यास मैच और ब्रिस्बेन में एक अभ्यास मैच खेला है. भारत ने अपने पहले अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ उसका दूसरा मैच बारिश के कारण धुल गया. रविवार को भारत का सामना पाकिस्तान से होने वाला है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ब्रिस्बेन से मेलबर्न तक टीम की यात्रा का एक वीडियो शेयर किया.

Also Read: T20 World Cup: भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश बन सकती है विलेन, देखें वेदर रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग XI
मैच पर बारिश का साया

बीसीसीआई ने वीडियो को कैप्शन दिया कि पर्थ, ब्रिस्बेन, तैयारी. अब हम अपने पहले गेम के लिए मेलबर्न में हैं. टी20 विश्व कप 2022 के कार्यक्रम की घोषणा के बाद से दोनों पक्षों के बीच 23 अक्टूबर को होने वाली भिड़ंत के लिए प्रचार किया जा रहा है. लेकिन, ब्लॉकबस्टर मैच से कुछ ही दिन पहले, मेलबर्न से एक चिंताजनक खबर सामने आयी है. खबर है कि रविवार को बारिश का खतरा मंडरा रहा है.


बारिश की 80 फीसदी संभावना

भारत और पाकिस्तान रविवार को एमसीजी में अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत करने वाले हैं, लेकिन खराब मौसम के पूर्वानुमान के कारण मैच के रद्द होने का खतरा है. ऑस्ट्रेलियाई सरकार के मौसम विज्ञान ब्यूरो के अनुसार, रविवार को बारिश की 80 फीसदी संभावना बनी हुई है. ज्यादातर बारिश के आसार शाम को हैं. इस खबर से क्रिकेटप्रेमियों को बड़ा झटका लगा है. हालांकि ओवरों की कटौती के साथ भी मैच कराने का पूरा प्रयास किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version