World Cup 2023 : विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. इस बार भारत वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी कर रहा है. वर्ष 2011 की विश्व विजेता भारतीय टीम पिछले वर्ल्ड कप यानी विश्व कप 2019 के भी सेमीफाइनल मुकाबले में पहुंच चुकी थी लेकिन तब न्यूजीलैंड ने भारत को हरा दिया था. बेहद करीब जाकर भारत फिर से विश्व कप उठाने से चूका था. वहीं विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में जब भारत की टक्कर न्यूजीलैंड से हुई तो टीम इंडिया ने पिछला हिसाब चुकता करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर टुर्नामेंट से बाहर किया और फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी. मैच शुरू होने से पहले ही भारतीय क्रिकेट प्रशंसक पिछला बदला लेने की बात करते दिखे. वहीं सेमीफाइनल में जब टीम इंडिया ने जीत दर्ज की तो कई आंकड़े ऐसे सामने आए जिसमें अंक 7 की उपस्थिति थी. इसे धोनी का बदला कहकर लोग खूब शेयर कर रहे हैं.
भारत के क्रिकेट प्रेमी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले का वो रन आउट कभी नहीं भूले, जिसने भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों की आखिरी उम्मीद को ध्वस्त किया था. वह रनआउट था भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का. जब कांटे की टक्कर में आखिरी उम्मीद बनकर लड़ रहे महेंद्र सिंह धोनी को गुप्टिल ने एक सटीक थ्रो मारकर रन आउट कर दिया था. बेहद करीबी मामले में धोनी आउट हुए थे. पॉवेलियन लौटते वक्त महेंद्र सिंह धोनी बेहद भावुक हो चुके थे. जिसकी तस्वीरें फिर एकबार वायरल होने लगी जब न्यूजीलैंड से भिड़ने वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल में टीम इंडिया मैदान में उतरी. सोशल मीडिया पर लोग एक ही रट लगाए दिखे- ‘धोनी का बदला ले लो टीम इंडिया..’ दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी का वह आखिरी वर्ल्ड कप था, इसके बाद वो सन्यास ले लेंगे ऐसा सबको महसूस होने लगा था.
Also Read: मोहम्मद शमी को लेकर राहुल गांधी का पुराना ट्वीट हो रहा वायरल, जानिए कांग्रेस नेता ने किस मुद्दे को छेड़ा..
न्यूजीलैंड को जब वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने हराया तो धोनी की जर्सी पर छपा अंक 7 शुभ साबित हुआ. धोनी का जन्मदिवस भी 7 ही है और महीना भी 7. इसे आप महज संयोग कह सकते हैं लेकिन जब इस मुकाबले के आंकड़ों पर आप नजर डालेंगे तो वाकई में हैरान रह जाएंगे. अधिकतर जगह आप अंक 7 जरूर पाएंगे. चाहे 50 शतकों का रिकॉर्ड बनाने वाले विराट कोहली के कुल रन 117 में देखें या फिर मोहम्मद शमी के द्वारा लिए गए 7 विकेटों में.. हर जगह आप 7 जरूर पाएंगे. विराट कोहली 700 से अधिक रन बनाने वाले पहले और इकलौते बल्लेबाज इस वर्ल्ड कप में बने तो यहां भी 7 शुभ बना. तो श्रेयस अय्यर ने जो विस्फोटक पारी खेली और शतक बनाया वो पारी भी 70 गेंदों की रही. भारत ने कुल रन भी 397 बनाए. दोनों जगह आप अंक 7 पाएंगे. वहीं दोनों टीमों ने मिलकर कुल रन 724 बनाए जो नॉकआउट मुकाबले का सबसे बड़ा स्कोर है. इसमें भी अंक 7 का रहना एक संयोग ही तो है.
-
न्यूजीलैंड ने टोटल स्कोर : 327 रन
-
विराट कोहली का स्कोर : 117 रन
-
रोहित शर्मा का रन : 47 रन
-
भारत का कुल स्कोर : 397 रन
-
शमी ने इस मैच में विकेट लिए : 7 विकेट
-
50 ओवर में गेंदें बचीं : 7 बॉल
-
श्रेयस अय्यर ने गेंदें खेलीं : 70 बाल
-
डेरिल मिचेल ने छक्के मारे : 7 छक्के
-
न्यूजीलैंड का रनरेट : 6.7 %
-
सिराज ने रन दिए : 78 रन
-
शमी ने रन दिए : 57 रन
-
सिराज की इकोनॉमी : 8:67%
-
रचिन रविंद्र ने ओवर फेंके : 7 ओवर
-
रोहित शर्मा के विकेट के समय भारत का स्कोर : 71 रन
-
कोहली के विकेट के समय भारत का स्कोर : 327 रन
-
शमी ने कितने वर्ल्ड कप पारी में 50 विकेट लिए: 17