World Cup: भारत की जगह सेमीफाइनल में 100 फीसदी पक्की, भारत के पूर्व कोच ने जताया टीम पर भरोसा
भारतीय टीम विश्व कप के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. भारत ने न्यूजीलैंड को मात देकर पॉइंट्स टेबल पर फिर एक बार पहला स्थान प्राप्त कर लिया है. भारतीय टीम के पूर्व कोच ने टीम के परफॉर्मेंस को देखते हुए कहा, 'भारत की जगह सेमीफाइनल में 100 फीसदी पक्की है'.
विश्व कप 2023 अभियान में मेजबान टीम भारत शानदार प्रदर्शन कर रही है. भारत ने रविवार 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड को हराकर विश्व कप 2023 में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की है. भारत ने विश्व कप के दौरान कई दिग्गज टीम जैसे ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश को हराने के बाद लगातार चार जीत दर्ज करने वाली न्यूजीलैंड को चित कर दिया. इस जीत के बाद अब भारत के सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का हो गया है. पूर्व भारतीय कोच लालचंद राजपूत का कहना है कि भारत ने 100 फीसदी अपनी जगह पक्की कर ली है. बता दें, धर्मशाला में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था जिसे गेंदबाजों ने सही साबित किया. न्यूजीलैंड की टीम की तरफ से डेरेल मिचेल ने शतक जमाया जबकि रचिन रवींद्र ने अर्धशतकीय पारी खेली. इन दोनों ही पारियों पर मोहम्मद शमी के 5 विकेट हावी हो गए. पूरी कीवी टीम 273 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
विश्व कप में न्यूजीलैंड ने भारत को दी है कांटे की टक्कर: पूर्व भारतीय कोच
भारतीय टीम ने अपने पांचवे मुकाबले में न्यूजीलैंड को चार विकेट से मात दे दी है. विराट कोहली ने शानदार 95 रनो की पारी खेली. उनकी पारी के बदौलत टीम ने ये मुकाबला जीत तो जरूर लिया पर विराट अपना शतक बनाने से चूक गए. जीत के बाद भारतीय टीम के पूर्व कोच लालचंद राजपूत ने न्यूज 18 पर बातचीत के दौरान कहा कि न्यूजीलैंड ही एक ऐसी टीम थी जिसने टीम इंडिया को लगातार वर्ल्ड कप में चुनौती दी थी और इस जीत के बाद अब हम सौ फीसदी टीम की जगह सेमीफाइनल में पक्की मान सकते हैं. उन्होंने कहा, भारतीय टीम की जगह हम हंड्रेड पर्सेंट सेमीफाइनल में पक्की मान सकते हैं.
विश्व कप में विराट कर रहे हैं शानदार प्रदर्शन
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली विश्व कप 2023 में काफी बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं. पहले मुकाबले से लेकर अभी तक खेले गए सभी मुकाबलों में विराट ने अपने दमखम पर भारतीय टीम को जीत दर्ज कराई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विराट ने भारत को बेहतरीन जीत दर्ज करवाई. वहीं बांग्लादेश एक खिलाफ विराट ने शतकीय पारी खेली. विराट ने छक्के के साथ अपने शतक को पूरा किया. बता दें विराट ने पहली बार विश्व कप के दौरान रन चेज करते हुए शतक जड़ा है. आगे खेले जाने वाले मुकाबलों में भारतीय टीम और उनके प्रशंसकों को विराट से इसी प्रकार कई पारी की उम्मीद होगी.