T20 World Cup में भारत का 4 स्पिनरों को चुनना हैरानी की बात नहीं, यह उनकी ताकत है: कर्टनी वॉल्श

ICC T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कर्टनी वॉल्श ने कहा है कि वर्ल्ड कप कौन जीतेगा यह पता नहीं लेकिन भारत ने 4 स्पिनर्स को चुनकर बहुत अच्छा किया है, क्योंकि यह टीम इंडिया की ताकत है.

By AmleshNandan Sinha | May 9, 2024 12:14 AM

T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श टी20 विश्व कप में भारतीय टीम में चार स्पिनरों को चुने जाने से हैरान नहीं हैं और उन्होंने कहा कि स्पिन गेंदबाजी भारत की ताकत है. भारत ने कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये 15 सदस्यीय टीम में रखा है. वॉल्श ने यहां बिग क्रिकेट लीग के लांच से इतर कहा, ‘भारतीय टीम में चार स्पिनरों को चुने जाने से मैं हैरान नहीं हूं. यह उनकी ताकत है.’

हर टीम संतुलित है: वॉल्श

कर्टनी वॉल्स ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर कहा, ‘वेस्टइंडीज ने भी तीन स्पिनर चुने हैं. हालात अलग होंगे और हर कोई टीम में संतुलन चाहता है.’ वॉल्श ने कहा कि भारत के पास स्पिनरों के साथ अच्छा तेज आक्रमण भी है. उन्होंने कहा, ‘भारत के पास बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं. अधिकांश टीमों के पास है. यह बेहद प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट होगा. अधिकांश टीमों के पास अच्छे तेज गेंदबाज और स्पिनर हैं.’ वॉल्श ने कहा, ‘शायद यह टूर्नामेंट बल्लेबाजों का होगा. यह कहना कठिन है कि कौन जीतेगा और कौन सा गेंदबाज सबसे प्रभावी होगा. अपनी रणनीति पर बखूबी अमल करने वाली टीम ही जीतेगी.’

T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज कर्टनी वॉल्श ने बताया कौन जीतेगा खिताब

T20 world cup पर आतंकी हमले का खतरा, वेस्टइंडीज को मिली धमकी

जसप्रीत बुमराह को वॉल्श की सलाह

वेस्टइंडीज से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि वे अच्छा खेलेंगे. यह अच्छी संतुलित टीम है और मुझे आशा है कि वे बेहतरीन क्रिकेट खेलेंगे. ग्रुप आसान नहीं है लेकिन सुपर सिक्स में पहुंचने पर अच्छा मौका होगा.’ यह पूछने पर कि जसप्रीत बुमराह को क्या सलाह देंगे, वॉल्श ने कहा, ‘फिट रहो और मजा करो. जितना खेलोगे, उतना ही अनुभव मिलेगा. चोटों से ढंग से निपटने से अधिक फिट, मजबूत और बेहतर बनोगे.’

कर्टनी वॉल्स ने बिग क्रिकेट लीग का किया शुभारंभ

कर्टनी वॉल्श सहित दिलीप वेंगसरकर ने बुधवार को बिग क्रिकेट लीग (BCL) का शुभरंभ किया. यह लीग भारत में क्रिकेट को ग्रास रूट स्तर एक रोमांचक रूप देने का प्रयास करेगी. यह लीग लोकल खिलाड़ियों को अपने प्रिय क्रिकेट स्टार्स के साथ खेलने का अवसर प्रदान करेगा. बीसीएल के संस्थापक रुद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हमने बहुत से प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को देखा, जिनके सपने कई वजहों और हालातों के कारण पूरे नहीं हो पाए. बीसीएल इन सभी महत्वाकांक्षी लोकल क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका देगा.

Next Article

Exit mobile version