14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India Squad For England Series: सूर्यकुमार यादव कप्तान, शमी की टी20 टीम में वापसी

India squad for England series: बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हो गई है. टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है.

India squad for England series: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान बनाया गया है. मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हो गई है. अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने युवा खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाया है. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को टी20 सीरीज से आराम दिया गया है. चयनकर्ताओं ने एक बार फिर संजू सैमसन पर भरोसा दिखाया है. नीतीश कुमार रेड्डी टीम के मुख्य आकर्षण होंगे.

पहली बार अक्षर पटेल बने उपकप्तान

अक्षर पटेल को इस सीरीज के लिए उप-कप्तान बनाया गया है. वह पहली बार इस भूमिका में नजर आएंगे. अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने भी भारतीय टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है और शमी के साथ मिलकर सीरीज के लिए तेज गेंदबाजी तिकड़ी बनाई है. वरुण चक्रवर्ती, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की पिछली टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर के साथ टीम में हैं.

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज इंग्लैंड सीरीज से बाहर, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

ऋषभ पंत को नहीं मिली टी20 टीम में जगह

सूर्यकुमार के अलावा अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या और रिंकू सिंह बल्लेबाजी क्रम में अहम भूमिका निभाएंगे. भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत टी20 टीम से बाहर हैं. दक्षिण अफ्रीका में सलामी बल्लेबाज के रूप में शतक बनाने वाले संजू सैमसन संभवतः पहली पसंद के विकेटकीपर हैं. ध्रुव जुरेल को बैक-अप के रूप में नामित किया गया है.

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेट कीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर).

‘चयनकर्ता खलनायक नहीं बनना चाहते’, रोहित-कोहली को बाहर करने की बात पर बोले पूर्व स्टार

चैंपियंस ट्रॉफी के टीम इंडिया का ऐलान टला, अब इस तारीख को फाइनल हो सकता भारत का स्क्वॉड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें