भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से 3 दिन पहले टीम इंडिया के 15 सदस्यी टीम सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. विराट कोहली टीम का नेतृत्व करेंगे तो वहीं अजिंक्य रहाणे टीम के उपकप्तान होंगे. इस ऐलान के बाद ऐसे कई खिलाड़ियों के नाम शामिल नहीं है, जिसने शानदार प्रदर्शन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में किया है. केएल राहुल- मयंक अग्रवाल समेत कई खिलाड़ियों का फाइनल खेलने का सपना अधूरा रह गया है.आज, हम 5 खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं जो डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने में असफल रहे..
केएल राहुल की 15 सदस्यीय टीम से अनुपस्थिति कोई आश्चर्य की बात नहीं है. दाएं हाथ के बल्लेबाज को 2018-19 में कई अवसरों को भुनाने में विफल रहने के बाद ही उन्हें हटा दिया गया था. उन्होंने 2019 के बाद से रेड-बॉल मैच नहीं खेला है और भारत के पैक्ड बैटिंग लाइन-अप को देखते हुए, राहुल को मौका मिलने की संभावना कम ही थी.
इंग्लैंड दौरे पर भारत के इकलौते तेज गेंदबाज ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर भी जगह बनाने में नाकाम रहे. इस कदम से संकेत मिलता है कि भारत अपने अग्रिम पंक्ति के तेज गेंदबाजी विकल्पों पर भरोसा कर रहा है और वे एक ऑलराउंडर की ओर नहीं देख रहे हैं. शार्दुल, जो 2018 में भी इंग्लैंड दौरे का हिस्सा थे, को पांच मैचों की श्रृंखला के दौरान मौका मिल सकता है.
Also Read: ICC WTC Final: बॉलीवुड के गुगली पर बोल्ड हुए रहाणे-पुजारा समेत कई खिलाड़ी, BCCI ने शेयर किया रैपिड-फायर राउंड का मजेदार वीडियो
वाशिंगटन सुंदर दौरे पर आर अश्विन के लिए एक बैकअप है और उन्हें तभी मौका मिल सकता है जब अश्विन को आराम दिया जाए या उन्हें बाहर कर दिया जाए. अश्विन के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट से बाहर होने के बाद ही सुंदर ने अपना डेब्यू किया था. अश्विन ने 2018 में इंग्लैंड में 5 में से 4 टेस्ट मैच खेले और अगर भारत केवल एक स्पिनर के साथ जाता है तो रवींद्र जडेजा भी टीम से बाहर हो सकते हैं.
अक्षर पटेल, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ के दौरान यादगार शुरुआत की, रवींद्र जडेजा के बैकअप हैं और उन्हें इस प्रारूप में अपने अवसरों का इंतजार करना होगा. अश्विन की तरह, जडेजा भी एक अनुभवी खिलाड़ी हैं. वहीं अक्षर के पास काउंटी क्रिकेट खेलने का अनुभव है.
मयंक अग्रवाल की, जिनको विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए रोहित शर्मा के दूसरे जोड़ीदार सलामी बल्लेबाज के रूप में देखा जा रहा था, क्योंकि उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 850 से ज्यादा रन बनाए हैं. दौरे पर गिल की फॉर्म में होना या ना होने पर ही यह तय होगा कि मयंक खेल खेलते हैं या नहीं. बता दें कि भारत की तरफ से मयंक अग्रवाल एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 2 दोहरे शतक जड़े है.