Loading election data...

ICC T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा, देखें कौन अंदर, कौन बाहर

ICC Men’s T20 World Cup 2022 फिटनेस हासिल करने के बाद जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में वापसी हुई है. जबकि अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टी20 विश्व कप के लिए चार रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल किया गया है.

By ArbindKumar Mishra | September 12, 2022 6:02 PM
an image

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गयी है. फिटनेस हासिल करने के बाद जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में वापसी हुई है. जबकि अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टी20 विश्व कप के लिए चार रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल किया गया है.

टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा कप्तान और केएल राहुल उपकप्तान

टी20 वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. जबकि केएल राहुल उपकप्तान होंगे. ऋषभ पंत और केएल राहुल को विकेट कीपर के रूप में भारतीय टीम में शामिल किया गया है. जबकि बल्लेबाजों में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा को भी टीम में शामिल किया गया है.

टी20 के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तन), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

स्टैंडबाय खिलाड़ी – मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.

ऑस्ट्रेलिया T20 के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.

Also Read: T20 World Cup: दक्षिण अफ्रीका टी20 विश्व कप टीम की घोषणा, डु प्लेसिस, ताहिर और क्रिस मॉरिस बाहर

दक्षिण अफ्रीका T20I के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट-कीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.

नोट: हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू शृंखला के दौरान कंडीशनिंग से संबंधित काम के लिए एनसीए को रिपोर्ट करेंगे.

Exit mobile version