World Cup 2023: भारत 3 बार सेमीफाइनल में पहुंचकर वर्ल्ड कप से हो चुका है बाहर, जानिए कहां हुई थी गलती

2015 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने लीग चरण में धमाकेदार प्रदर्शन किया था. 6 मैचों में 6 जीत के बाद 12 अंक लेकर भारत सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. लेकिन दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 95 रन से हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गया.

By ArbindKumar Mishra | October 31, 2023 6:38 AM

वर्ल्ड कप 2023 में भारत का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया ने अपने सभी 6 मैच जीत लिए हैं और 12 अंकों के साथ प्वइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच चुकी है. इसके साथ ही भारत ने सेमीफाइनल के लिए दावा ठोक दिया है. भारतीय टीम को वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. वर्ल्ड कप लीग मैचों में पहली बार भारत ने शानदार प्रदर्शन नहीं किया है, बल्कि इससे पहले भी भारतीय टीम ने चार वर्ल्ड कप के लीग चरण में धमाकेदार प्रदर्शन किया था. हालांकि उसके बाद भी भारत खिताब से दूर रहा. 2003 में भारत फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था. जबकि 1988, 2015 और 2019 में सेमीफाइनल में हारकर भारत वर्ल्ड कप से बाहर हो चुका है. यहां देखें अबतक खेले गए सभी वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन.

1975 वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन

1975 में पहली बार आईसीसी का वनडे वर्ल्ड कप खेला गया था. उस साल को केवल एक मैच में जीत मिली थी और दो में हार का सामना करना पड़ा था. भारत लीग चरण में ही भारत को गया था.

1979 वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन

3 मैच- तीन हार- शून्य जीत

1983 वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन

1983 वर्ल्ड कप का खिताब भारत ने जीता था. सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 6 विकेट से रौंदकर भारत फाइनल में पहुंचा था. फिर फाइनल में वेस्टइंडीज को 43 रन से हराकर पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता.

1987/88 में सेमीफाइनल में हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हुआ भारत

1987/88 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने लीग मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था. ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और जिंबाब्वे के साथ ग्रुप ए में रहते हुए भारतीय टीम 6 मैचों में 5 जीत और एक हार के बाद 20 अंक लेकर टॉप पर रही. लेकिन दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारकर भारत वर्ल्ड कप से बाहर हो गया. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 5 नवंबर 1987 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. उस मैच में इंग्लैंड को भारत ने 254 रन पर 6 विकेट गिराकर रोक दिया था. लेकिन जवाब में पूरी भारतीय टीम 45.3 ओवर में केवल 219 रन पर ऑल आउट हो गई. इंग्लैंड ने उस मुकाबले को 35 रन से जीत लिया था. उस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.

1991/92 वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन

1991/92 वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. 8 मैच खेलकर भारतीय टीम को केवल दो में जीत मिली थी और 5 में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा था. एक मैच टाई पर समाप्त हुआ था. भारतीय टीम पहले दौर से ही बाहर हो गई थी. इसी साल पाकिस्तान पहली बार वर्ल्ड कप जीता था.

1995/96 वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन

1995/96 वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. उस टूर्नामेंट में भारत ने 5 मैचों में केवल 3 में जीत दर्ज किया था और दो में हार का सामना करना पड़ा था. श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, जिंबाब्वे और केन्या जैसी टीमों के साथ ग्रुप ए में भारत तीसरे नंबर पर रहा और पहले ही दौर से बाहर हो गया.

1999 के वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन

1999 का वर्ल्ड कप भारतीय टीम के लिए सबसे खराब रहा था. उस साल भारतीय टीम पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और जिंबाब्वे के साथ ग्रुप ए में थी. लकिन भारत ने 5 मैच खेलकर केवल एक मुकाबला जीता था. उस एक मुकाबले में भारत ने केवल पाकिस्तान को 47 रन से हराया था.

2003 में भारत फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारा

2003 के वर्ल्ड कप में भारत ने सबसे शानदार प्रदर्शन किया था. भारत ने उस समय लीग चरण में 6 में से 5 मैचों में जीत दर्ज की और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा था. भारत अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहते हुए सुपर सिक्स के लिए क्वालीफाई किया था. सुपर सिक्स में भी भारत ने 5 मैच खेलकर 4 में जीत दर्ज की थी और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था. उस साल सेमीफाइनल में केन्या को 91 रनों से हराकर भारत फाइनल में पहुंचा था. लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रन से हराकर खिताब जीत लिया था.

2007 वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन

2007 वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. उस साल भारत लीग चरण में ही बाहर हो गया था. 2007 वर्ल्ड कप में भारत ने 3 मैच खेले थे, जिसमें उसे केवल एक में जीत मिली थी और दो मैच में हार का सामना करना पड़ा था. भारत सुपर 8 के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर पाया था.

2011 वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन

एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2011 में दूसरी बार वर्ल्ड कप जीता. उस साल भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा था. भारत ने 6 में से 4 मैचों में जीत दर्ज कर 9 अंक लेकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था. फिर मोहाली में दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 29 रन से रौंदकर फाइनल में पहुंचा था. खिताबी भिड़ंत में भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर दूसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा किया था. मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था.

2015 वर्ल्ड कप में भारत का धमाकेदार प्रदर्शन, सेमीफाइनल में हारकर बाहर

2015 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने लीग चरण में धमाकेदार प्रदर्शन किया था. 6 मैचों में 6 जीत के बाद 12 अंक लेकर भारत सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. लेकिन दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 95 रन से हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गया.

2019 वर्ल्ड कप में भारत का शानदार प्रदर्शन, सेमीफाइनल में हारकर बाहर

2019 वर्ल्ड कप में भी भारत का प्रदर्शन धमाकेदार रहा. भारत ने 9 मैच खेलकर 7 में धमाकेदार जीत दर्ज की और केवल एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था. 15 अंकों के साथ भारत ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया. लेकिन पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों 18 रन से हारकर भारत वर्ल्ड कप से बाहर हो गया था.

Next Article

Exit mobile version