1983 के बाद पहली बार फाइनल में भारत और वेस्टइंडीज, जानें कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच
IML 2025: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) के उद्घाटन संस्करण के फाइनल में इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स फाइनल में भिड़ंगे. यह 1983 के बाद पहली बार होगा, जब दोनों टीमें कोई फाइनल मुकाबला खेलेंगी.

IML 2025: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) के उद्घाटन संस्करण के फाइनल में दो क्रिकेट दिग्गजों के बीच रोमांचक मुकाबले के लिए मंच पूरी तरह से तैयार है. रविवार, 16 मार्च को रायपुर के एसवीएनएस इंटरनेशनल स्टेडियम में क्रिकेट के दो महान खिलाड़ी, सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा, क्रमशः इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स का नेतृत्व करते हुए खिताब के लिए आमने-सामने होंगे. दोनों टीमों के बीच 1983 के बाद पहली बार किसी फाइनल का मुकाबला होगा. आखिरी बार भारत और कैरिबियाई देश 1983 के विश्वकप फाइनल में भिड़े थे, जब भारत ने पहली बार विश्वकप जीता था. International Masters League.
वेस्टइंडीज 1975 से 1983 के बीच तीनों वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंचा, इस दौरान खेले गए 17 मैचों में से 15 में जीत हासिल की. उन्होंने 1975 और 1979 में बिना कोई मैच हारे खिताब जीता, लेकिन 1983 में फाइनल सहित दो बार भारत से हार गए. भारत ने लीग मैच और फाइनल दोनों में ही वेस्टइंडीज को शिकस्त दी. अब एक बार फिर 42 साल बाद दोनों टीमें फिर से फाइनल में उतरेंगी. India Masters vs West Indies Masters.
IND vs WI: शानदार प्रदर्शन के बाद फाइनल में पहुंची इंडिया मास्टर्स
टूर्नामेंट से पहले खिताब की दावेदार मानी जा रही इंडिया मास्टर्स ने IML में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. टीम ने अपने अभियान की शुरुआत श्रीलंका मास्टर्स के खिलाफ चार रन की रोमांचक जीत के साथ की. इसके बाद इंडिया मास्टर्स ने इंग्लैंड मास्टर्स को नौ विकेट से हराकर धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की.
टीम ने जीत का सिलसिला जारी रखते हुए दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स को आठ विकेट से हराकर लगातार तीन जीत पूरी की. हालांकि, चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के खिलाफ हार ने उनकी लय को थोड़ा प्रभावित किया. इसके बावजूद, इंडिया मास्टर्स ने वापसी करते हुए वेस्टइंडीज मास्टर्स को सात रनों से हराकर लीग चरण में दूसरा स्थान हासिल किया. इसके बाद, सचिन तेंदुलकर की टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और 94 रनों से जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह पक्की की.
IND vs WI: वेस्टइंडीज मास्टर्स ने संघर्ष करते हुए बनाई जगह
दूसरी ओर, वेस्टइंडीज मास्टर्स ने भी अपने अभियान की शुरुआत शानदार अंदाज में की. उन्होंने पहले दो मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स और इंग्लैंड मास्टर्स के खिलाफ जीत दर्ज की. हालांकि, इसके बाद टीम को लगातार दो हार का सामना करना पड़ा.
श्रीलंका मास्टर्स और इंडिया मास्टर्स के खिलाफ हार के बावजूद, वेस्टइंडीज मास्टर्स ने अंतिम ग्रुप मैच में दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स को 29 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. उसके बाद सेमीफाइनल में श्रीलंका मास्टर्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में लारा की टीम ने छह रन से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया.
IND vs WI: फाइनल का महामुकाबला
इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच यह खिताबी मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जैसे महान खिलाड़ियों की कप्तानी में खेली जा रही यह भिड़ंत क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक यादगार लम्हा होगी. प्रशंसकों को क्रिकेट के स्वर्णिम युग की झलक फिर से देखने को मिलेगी, जब मैदान पर क्रिकेट के दो महारथी अपनी रणनीति और खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे.
IND vs WI: लाइव प्रसारण की जानकारी
IML का फाइनल मुकाबला 16 मार्च को शाम 7:00 बजे से शुरू होगा. इसका सीधा प्रसारण जियो सिनेमा पर ऑनलाइन और कलर्स सिनेप्लेक्स (SD और HD) तथा कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स पर किया जाएगा. क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह फाइनल एक ऐतिहासिक पल होगा, जहां दो महान खिलाड़ियों की टीमें खिताब के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देंगी.
क्रिकेट की दुनिया बदलने वाली है, 4150 करोड़ रुपये से IPL को मिलेगी टक्कर, सऊदी अरब ला रहा नई लीग
जसप्रीत बुमराह और संजना की चौथी एनिवर्सरी, पत्नी ने डेडीकेट किया क्रिकेट से रिलेटेड ये फिल्मी गाना
2005 में जहीर खान को स्टेडियम में मिला प्रेम प्रस्ताव, 20 साल बाद फिर बना मोमेंट, वायरल हुई तस्वीर