World Cup से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगा भारत, एमएस धोनी के रांची को मिली टेस्ट की मेजबानी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटा है. इस बीच बोर्ड ने मंगलवार को फरवरी 2024 तक का शेड्यूल जारी किया. घरेलू टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज का शेड्यूल जारी किया गया है. वर्ल्ड कप से पहले भारत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगा.

By AmleshNandan Sinha | July 25, 2023 8:50 PM
an image

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय पुरुष टीम को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया के भारत टूर और 2023-24 सीजन के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. आईसीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी घोषणा कर दी है. आईसीसी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि भारत ने घरेलू विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के साथ आगामी 2023-24 सीजन के लिए अपने कार्यक्रम की घोषणा की है.

रांची को मिली टेस्ट मैच की मेजबानी

इंग्लैंड की टीम जनवरी-फरवरी 2024 में भारत का दौरा करेगी. इस दौरे में इंग्लैंड को भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इन पांच टेस्ट मैचों की मेजबानी हैदराबाद, विजाग, राजकोट, रांची और धर्मशाला को करना है. एमएस धोनी के गृह नगर रांची को चौथे टेस्ट की मेजबानी मिली है. रांची के जेएससीए स्टेडियम की क्षमता करीब 39000 दर्शकों की है. यहां कई अंतरराष्ट्रीय मुकाबले पहले भी खेले गये हैं. वर्ल्ड कप की मेजबानी नहीं मिलने से रांची के खेलप्रेमियों में काफी निराश थी, जिसे देखते हुए बीसीसीआई ने पहले ही घोषणा की थी कि जिन शहरों को वर्ल्ड कप की मेजबानी नहीं मिली है, वहां द्विपक्षीय सीरीज खेले जायेंगे. इसी के तहत रांची को भी एक टेस्ट मैच की मेजबानी मिली है.

Also Read: ICC World Cup 2023 टीम में हुई शिखर धवन की वापसी, युजवेंद्र चहल की छुट्टी, पूर्व भारतीय स्टार ने चुनी टीम
भारत बनाम इंग्लैंड (टेस्ट सीरीज)

पहला टेस्ट : 25-29 जनवरी, हैदराबाद

दूसरा टेस्ट : 2-6 फरवरी, विजाग

तीसरा टेस्ट : 15-19 फरवरी, राजकोट

चौथा टेस्ट : 23-27 फरवरी, रांची

5वां टेस्ट : 7-11 मार्च, धर्मशाला

16 इंटरनेशनल मैच का शेड्यूल हुआ जारी

बीसीसीआई ने कुल 16 अंतर्राष्ट्रीय मैचों के साथ भारत के घरेलू सत्र 2023-24 के कार्यक्रम की घोषणा की है, जिसमें 5 टेस्ट, 3 वनडे और 8 टी20 आई शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के पहले भारत के खिलाफ उसी के घर में वनडे सीरीज खेलेगा. दोनों टीमों के लिए यह वनडे वर्ल्ड कप की बेहतरीन तैयारी होगी. वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ टी20 आई सीरीज खेलेगा जो अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा.


वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगा भारत

विश्व कप के बाद, भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा. टी20 आई सीरीज 23 नवंबर को विजाग (विशाखापत्तनम) में शुरू होगी और 3 दिसंबर को हैदराबाद में समाप्त होगी. जनवरी की शुरुआत में भारत आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र के हिस्से के रूप में हैदराबाद, विजाग, राजकोट, रांची और धर्मशाला में मैचों के साथ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में इंग्लैंड की मेजबानी करेगा. पहला टेस्ट 25 जनवरी से शुरू होगा.

अफगानिस्तान भी करेगा भारत का दौरा

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे दो दिग्गजों के खिलाफ दो श्रृंखलाओं के बीच, भारत वर्ष के अंत में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 को ध्यान में रखते हुए नए साल की शुरुआत में तीन मैचों की टी20 आई श्रृंखला में अफगानिस्तान की भी मेजबानी करेगा. इन सब के बीच बीसीसीआई इस समय पूरी तरह वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटा हुआ है. टीम के सीनियर खिलाड़ियों का वर्क लोड कम करने के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ियों को मौके दिये जा रहे हैं. इसी वजह से भारत ने एशियन गेम्स में बी टीम भेजने का फैसला किया है.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (वनडे सीरीज)

पहला वनडे : 22 सितंबर, दोपहर 1:30 बजे IST, मोहाली

दूसरा वनडे : 24 सितंबर, दोपहर 1:30 बजे IST, इंदौर

तीसरा वनडे : 27 सितंबर, दोपहर 1:30 बजे IST, राजकोट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (टी20 आई सीरीज)

पहला टी20 आई : 23 नवंबर, शाम 7:00 बजे IST, विजाग

दूसरा टी20 आई : 26 नवंबर, शाम 7:00 बजे IST, तिरुवनंतपुरम

तीसरा टी20 आई : 28 नवंबर, शाम 7:00 बजे IST, गुवाहाटी

चौथा टी20 आई : 1 दिसंबर, शाम 7:00 बजे IST, नागपुर

पांचवां टी20 आई : 3 दिसंबर, शाम 7:00 बजे IST, हैदराबाद

भारत बनाम अफगानिस्तान

पहला टी-20 आई : 11 जनवरी, मोहाली

दूसरा टी20 आई : 14 जनवरी, इंदौर

तीसरा टी20 आई : 17 जनवरी, बेंगलुरु

एशिया कप का पूरा शेड्यूल

30 अगस्त – पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान (पाकिस्तान)

31 अगस्त – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी (श्रीलंका)

2 सितंबर – पाकिस्तान बनाम भारत, कैंडी (श्रीलंका)

3 सितंबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर (पाकिस्तान)

4 सितंबर – भारत बनाम नेपान, कैंडी (श्रीलंका)

5 सितंबर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर (पाकिस्तान)

सुपर 4

6 सितंबर – ए1 बनाम बी1, लाहौर (पाकिस्तान)

9 सितंबर – बी1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)

10 सितंबर – ए1 बनाम ए2, कोलंबो (श्रीलंका)

12 सितंबर – ए2 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)

14 सितंबर – ए1 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)

15 सितंबर – ए1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)

17 सिंतबर – फाइनल, कोलंबो (श्रीलंका)

Exit mobile version